अमित शाह गरजे – जम्मू व कश्मीर में मोदी..मोदी के नारे उनके लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी
जम्मू, 4 अक्टूबर। दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां राजौरी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया और इस अवसर पर आयोजित रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली और मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी।
70 वर्षों तक जम्मू-कश्मीर पर 3 परिवारों ने राज किया
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि 70 वर्षों तक जम्मू-कश्मीर पर तीन परिवारों ने राज किया और लोकतंत्र का मतलब इन्होंने सिर्फ अपना परिवार बना दिया था। उन्होंने आमजन से पूछा – ‘आप सभी को क्या कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था?’
जम्मू के राजौरी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए… https://t.co/DU37XuvlJO
— Amit Shah (@AmitShah) October 4, 2022
शाह ने कहा कि तीन परिवारों ने लोकतंत्र, जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शासन करना निकाल दिया था। लेकिन अब सत्ता पंचायतों व जिला परिषदों में निर्वाचित 30,000 लोगों के पास है। अनुच्छेद 370 रद किए जाने के बाद दलितों, पिछड़ों तथा पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आरक्षण को लाभ दिए जा रहे हैं।
आज महानवमी के पावन पर्व पर श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में माँ के दर्शन व पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता रानी से देश की प्रगति व समृद्धि की प्रार्थना की। जय माता दी!
Blessed to have prayed at the Mata Vaishno Devi Mandir on the auspicious day of Mahanavmi. pic.twitter.com/qTG84FMWBg
— Amit Shah (@AmitShah) October 4, 2022
माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की
अमित शाह ने इसी क्रम में महानवमी के दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। हालांकि गृह मंत्री के राज्य के दौरे के बीच में डीजी (जेल) हेमंत लोहिया की हत्या से हड़कंप मच गया है।