1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड में बोले अमित शाह – छोटे राज्यों के विकास के बिना ‘विकसित भारत’ संभव नहीं
उत्तराखंड में बोले अमित शाह – छोटे राज्यों के विकास के बिना ‘विकसित भारत’ संभव नहीं

उत्तराखंड में बोले अमित शाह – छोटे राज्यों के विकास के बिना ‘विकसित भारत’ संभव नहीं

0
Social Share

रुद्रपुर, 19 जुलाई। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में उत्तराखण्ड निवेश उत्सव-2025 का शुभारंभ किया। इस इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी के दौरान शाह ने उत्तराखंड को करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात दी और उत्तराखंड की जमकर तारीफ करने के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों को भी सराहा।

अमित शाह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा वह उत्तराखंड से नई ऊर्जा लेकर जाते हैं। यहां चारधाम, साधु संत रहते हैं, जिसके कारण इसे देवभूमि कहते हैं। यहां की नदियां आधे भारत को जीवन देने का काम करती हैं। देवभूमि में प्रकृति और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलता है।

पहाड़ी राज्य में इनवेस्टमेंट लाना पहाड़ चढ़ने जितना मुश्किल

उत्तराखंड निवेश उत्सव के लिए सीएम धामी को साधुवाद देते हुए शाह ने कहा कि पहाड़ी राज्य में इनवेस्टमेंट लाना पहाड़ चढ़ने जितना मुश्किल है, परंतु पुष्कर सिंह धामी ने ये कर दिखाया है। टायर टू और टायर 3 शहरों तक यहां से इनवेस्टमेंट किया जा रहा है। यहां की नीति में पारदर्शिता है।

छोटे राज्यों की परिकल्पना अटल जी ने की थी, जो अब सफल हो रही

केंद्रीय गृह मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड को बनाने का काम अटल जी ने किया, लिन कांग्रेस ने हमेशा इसका विरोध किया। जब प्रदेशवासी उत्तराखंड बनाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे, तब कांग्रेस ने उत्तराखंड के आंदोलनकारियों पर अत्याचार किया।

विकिसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए हर दिन कोशिश की जा रही

अमित शाह ने कहा कि छोटे राज्यों की परिकल्पना अटल जी ने की थी। यह परिकल्पना आज सफल हो रही है। अटल जी ने बनाये तो पीएम मोदी संवार रहे हैं। पीएम मोदी लगातार विकास का अलग खाका खींच रहे हैं। 2047 तक विकिसित भारत का संकल्प है, जिसे पूरा करने के लिए हर दिन कोशिश की जा रही है।

शाह ने कहा कि आज उत्तराखंड में एक नए उत्साह का संचार है। छोटे राज्यों के विकास के बिना ‘विकसित भारत’ नहीं हो सकता है। मोदी सरकार छोटे राज्यों के साथ पूर्वोतर के राज्यों के विकास पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा अटल जी देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर छोड़कर गए थे और मोदी जी 10 वर्षों में इस अर्थव्यवस्था को चौथे नंबर पर लेकर आए। 2027 में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code