1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. बिहार : अमित शाह ने सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का किया भूमि पूजन, SIR व ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को घेरा
बिहार : अमित शाह ने सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का किया भूमि पूजन, SIR व ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को घेरा

बिहार : अमित शाह ने सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का किया भूमि पूजन, SIR व ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को घेरा

0
Social Share

सीतामढ़ी, 8 अगस्त। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ शुक्रवार को सीतामढ़ी के पुनौराधाम में 890 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले माता जानकी मंदिर और परिसर के समग्र विकास की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एसआईआर व ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर लालू प्रसाद, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सुरक्षा के लिए संकल्पित हैं। हर हाल में बांग्लादेश या घुसपैठिए को मतदाता सूची से बाहर किया जाएगा। उन्होंने साथ ही यह भी एलान किया कि इस बार बिहार में स्पष्ट बहुमत से एनडीए की सरकार बनने वाली है।

माता सीता के मंदिर निर्माण से बिहार का भाग्योदय होगा

मिथिलांचल संस्कृति को देश का गहना करार देते हुए कहा अमित शाह ने कहा कि माता सीता के मंदिर निर्माण से बिहार का भाग्योदय होने वाला है। उन्होंने सीता माता के मंदिर के निर्माण के लिए दुनिया के सभी राम-सीता भक्तों को बधाई दी।

NDA सरकार में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का किसी को अधिकार नहीं

अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर व एसआईआर का विरोध करने के लिए लालू प्रसाद, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा, ‘आज मैं यहां आया हूं तो ऑपरेशन सिंदूर पर बात होना चाहिए। पहले जब कांग्रेस का राज था तो देशभर में बम धमाके होते थे। बम विस्फोट करते आतंकी पाकिस्तान भाग जाते थे और सरकार कुछ नहीं कर पाती थी। जब मोदी जी की सरकार बनी तो उरी हमले पर सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा में हमला किया तो एयर स्ट्राइक की और जब पहलगाम में हमला किया तो पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया। लेकिन लालू एंड कम्पनी पार्लियामेंट में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध करते दिखे। मिथिलांचल वाले जरा बताओ को आतंकियों के जवाब देना चाहिए या नहीं। लालू कम्पनी याद रखे कि एनडीए की सरकार में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है।’

SIR ड्रॉफ्ट पर एक भी ऑब्जेक्शन नहीं किया

शाह ने कहा, ‘बिहार में चुनाव आने वाला है। मेरे आने पर यह चर्चा हो रही है कि एसआईआर होना चाहिए या नहीं। लालू प्रसाद बताएं कि वे किसे बचाना चाहते हैं। चुनाव आयोग ने जो ड्राफ्ट जारी किया है, उस पर राजद और कांग्रेस ने एक भी आपत्ति नहीं की। तो ये लोग उन्हें बचाना चाहते हैं, जो बांग्लादेश से आकर बिहार के युवाओं की नौकरी खा जाते हैं। लालू एंड कम्पनी को अगर घुसपैठिये का वोट चाहिए तो बिहार की जनता इसे कतई स्वीकार नहीं करेगी।

राहुल गांधी के परनाना ने शुरू किया एसआईआर

गृह मंत्री ने राहुल गांधी से कहा कि राहुल गांधी वोट की राजनीति बंद करें। उनके परनाना जवाहर लाल नेहरू ने भी मतदाता शुद्धिकरण शुरू किया था। यह पहली बार नहीं हो रहा है। जब 2003 में मतदाता पुनरीक्षण किया गया था, तब उन्हीं लोगों की सरकार थी। आप चुनाव पे चुनाव हार रहे हैं तो पहले से ही बिहार चुनाव हारने का कारण लोगों को बता रहे हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code