अमित शाह का सुरक्षा बलों को निर्देश – घाटी में आतंकवाद के खात्मे के लिए करें अंतिम प्रहार
श्रीनगर, 23 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे घाटी में आतंकवाद के खात्मे के लिए अंतिम प्रहार करें। राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आज ही पूर्वाह्न श्रीनगर पहुंचे शाह ने सुरक्षा को लेकर आहूत उच्चस्तरीय बैठक में यह बात कही। लगभग चार घंटे तक चली बैठक में सुरक्षा से जुड़े कई अहम अधिकारियों की मौजूदगी रही।
शाह की दौरे के पहले दिन सुरक्षा अधिकारियों के साथ हुई बैठक काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि घाटी में हाल के दिनों में आतंकवादी वारदातों में तेजी देखी गई है और आतंकवादियों ने आम नागरिकों को, जिसमें गैर कश्मीरी भी शामिल हैं, निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
एक माह के अंदर उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों व आम नागरिकों की हत्या की जा चुकी है। पुलवामा में बीते दिनों 24 घंटे के भीतर चार मजदूरों की जान ले ली गई थी जबकि एक को आतंकियों ने गोली मार दी थी, जिसमें वह घायल हो गया था।
गृह मंत्री शाह ने इस बैठक में हालिया आतंकवादी हमलों और घाटी में सुरक्षा के इंतजामों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को साफ निर्देश दिए कि वे सभी साथ मिलकर काम करें और आतंकवाद को खत्म करने के लिए अंतिम लड़ाई लड़ें।
सुरक्षा बलों के साथ बैठक से पहले अमित शाह ने शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार के परिजनों से मुलाकात की और डार की पत्नी फातिमा अख्तर को सरकारी नौकरी देने का वादा किया। इसी वर्ष जून में श्रीनगर के नौगाम में आतंकवादियों ने पुलिस इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार पर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें वह शहीद हो गए थे।