1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. अमित शाह ने विश्व पुलिस व अग्निशमन खेलों के पदक विजेताओं को किया सम्मानित, बोले – अगला मेजबान भारत होगा
अमित शाह ने विश्व पुलिस व अग्निशमन खेलों के पदक विजेताओं को किया सम्मानित, बोले – अगला मेजबान भारत होगा

अमित शाह ने विश्व पुलिस व अग्निशमन खेलों के पदक विजेताओं को किया सम्मानित, बोले – अगला मेजबान भारत होगा

0
Social Share

नई दिल्ली, 18 जुलाई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 21वें विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025 में 613 पदक विजेताओं और भारतीय दल को शुक्रवार को यहां आयोजित अभिनन्दन समारोह में सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर भारतीय दल को 613 मेडल जीतने पर प्रसन्नता करते हुए शानदार प्रदर्शन कर भारत को गौरवान्वित करने के लिए भारतीय पुलिस एवं अग्निशमन दल को बधाई दी। साथ ही यह भी कहा कि अगले विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों की मेजबानी भारत करेगा।

भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व पुलिस खेलों में जीते 613 पदक

अमित शाह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि अखिल भारतीय पुलिस बल नियंत्रण बोर्ड के अधीन सभी पुलिस बलों से कोई न कोई खिलाड़ी अगले विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल में अवश्य हिस्सा ले। हमारी हिस्सेदारी सर्वसमावेशी होनी चाहिए। सभी दलों को कम से कम तीन मेडल जीतने का लक्ष्य रखना चाहिए। ऐसा लक्ष्य रखने पर 613 मेडल जीतने का रिकॉर्ड स्वयं ही टूट जाएगा।’

भारतीय दल को 4.38 करोड़ रुपये से ज्यादा प्रोत्साहन राशि दी गई

गृह मंत्री ने कहा कि आज भारतीय दल को चार करोड़ 38 लाख 85 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले कभी पुलिस एवं अग्निशमन खेल को देश में बहुत महत्व नहीं दिया जाता था। लेकिन हिस्सेदारी की दृष्टि से यह ओलम्पिक्स और राष्ट्रमंडल खेलों के बाद विश्व का सबसे बड़ा खेल आयोजन है। इन खेलों में लगभग 10 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिसकी वजह से इन खेलों में देश का अच्छा प्रदर्शन 140 करोड़ देशवासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

उन्होंने कहा, ‘विभिन्न पुलिस बलों के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है, अब हमारा ध्यान 2029 के विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल पर होना चाहिए। गुजरात में वर्ष 2029 में आयोजित होने वाले ‘विश्व पुलिस एवं फायर खेल’ में अर्जुन की तरह ही एक लक्ष्य साधकर हर खिलाड़ी पदक जीतने के लिए आगे बढ़ें।’

गुजरात में होंगे 2029 के विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल

शाह ने कहा, ‘विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल 2025 में भारतीय दल के बहुत सारे सदस्यों ने मेडल जीते, लेकिन कई ऐसे भी हैं, जिन्हें सफलता नहीं मिली। फिलहाल हमारे लिए सबसे बड़ी बात खेलना है, जीत और हार तो जीवन का नित्यक्रम है। जीत का लक्ष्य रखना एवं जीतने के लिए प्रयत्न करना हमारा स्वभाव होना चाहिए और जीतना हमारी आदत होनी चाहिए। जीतने की आदत से हम हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन की ओर बढ़ते हैं।’ उन्होंने कहा कि आगामी विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर और केवडिया में आयोजित किए जाएंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code