अमित शाह ने दी जानकारी – सरकार ने NDRF के जोखिम और कठिनाई भत्ते में की 40 प्रतिशत की वृद्धि
नई दिल्ली, 29 जून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के जोखिम और कठिनाई भत्ते को मूल वेतन के 40 प्रतिशत की दर से बढ़ा दिया है। उन्होंने एनडीआरएफ के पर्वतारोहण अभियान विजय के ध्वजारोहण समारोह में यह जानकारी दी।
अमित शाह ने कहा कि लंबे समय से एनडीआरएफ कर्मियों के लिए जोखिम और कठिनाई भत्ता बढ़ाने की मांग की जा रही थी। शुक्रवार को ही भारत सरकार ने इसे मंजूरी दी है और अब आपको 40 प्रतिशत की दर से जोखिम और कठिनाई भत्ता दिया जाएगा। यह सभी 16,000 एनडीआरएफ बचाव कर्मियों के लिए खुशी की बात है।
Addressing the flag-in ceremony of mountaineering expedition Vijay, accomplished by the NDRF, scaling the 21,625-foot-high Mt. Manirang in Himachal Pradesh. https://t.co/ef3AB9nEfc
— Amit Shah (@AmitShah) June 29, 2024
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की खेलों में भागीदारी के लिए बन रहा रोडमैप
शाह ने यह भी कहा कि सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में भागीदारी के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमने यह भी तय किया है कि हमारे सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) की एक टीम सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आउटडोर और इनडोर खेलों में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसका रोडमैप तैयार हो गया है और कुछ ही समय में हम इसे आगे बढ़ाएंगे।’
एनडीआरएफ की खुलकर तारीफ की
गृह मंत्री शाह ने एनडीआरएफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपदाओं के समय पूरा देश और दुनिया इस पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जब भी कहीं कोई आपदा आती है, तो लोग एनडीआरएफ की ओर देखते हैं। परिस्थिति कितनी भी विपरीत क्यों न हो, अगर एनडीआरएफ की वर्दी में कोई जवान वहां खड़ा हो, तो आपदा में फंसे लोगों का मनोबल कई गुना बढ़ जाता है।
Attended the flag-in ceremony of mountaineering expedition Vijay, accomplished by the @NDRFHQ.
The daring task of summiting the 21,625-foot-high Mt. Manirang in Himachal Pradesh, undertaken by the team in this expedition, is a testament to the courage, teamwork, and tenacity of… pic.twitter.com/IwW4tl5nGd
— Amit Shah (@AmitShah) June 29, 2024
शाह ने एनडीआरएफ को उसके सफल ‘पर्वतारोहण’ अभियान विजय के लिए बधाई दी और कहा, ‘यह कुछ लोगों के लिए जुनून हो सकता है तो कुछ के लिए महज कर्तव्य होता है। लेकिन, इस तरह के अभियान से व्यक्ति और समूह दोनों को मजबूती मिलती है। इससे हमें लक्ष्य हासिल करने और जीतने की आदत पड़ती है।’
उन्होंने कहा कि विजय की आदत ही व्यक्ति और बल दोनों को महान बनाती है। इस मौके पर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, एनडीआरएफ के महानिदेशक पीयूष आनंद, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेंद्र सिंह, गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल मौजूद रहे।