
अमित शाह का बीआरएस पर प्रहार – असदुद्दीन ओवैसी के हाथ में है ‘कार’ की स्टीयरिंग
हैदराबाद, 27 अगस्त। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना के खम्मम में ‘रायथु गोसा-बीजेपी भरोसा’ रैली को संबोधित करते हुए के. चंद्रशेखर राव की (भारत राष्ट्र समिति) बीआरएस सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि असदुद्दीन ओवैसी द्वारा समर्थित भ्रष्ट और दमनकारी केसीआर सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अबकी बार यहां भाजपा सत्ता में आएगी।
ओवैसी समर्थित भ्रष्ट केसीआर सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है
BRS पार्टी पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘हम जानते हैं कि आप (KCR) केटीआर को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लेकिन इस बार न तो KCR और न ही KTR मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बार मुख्यमंत्री बनेगा तो भाजपा का बनेगा। असदुद्दीन ओवैसी द्वारा समर्थित भ्रष्ट और दमनकारी केसीआर सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है।’
उन्होंने कहा, ‘KCR की पार्टी का चुनाव चिह्न कार है। वह कार भद्राचलम तक जाती है, लेकिन वह राम मंदिर तक नहीं जाती क्योंकि उस कार की स्टीयरिंग ओवैसी (असदुद्दीन ओवैसी) के हाथ में है।’
Addressing the 'Raithu Gosa-BJP Bharosa' rally organised by @BJP4Telangana at Khammam (Telangana).
ఖమ్మం (తెలంగాణ)లో బీజేపీ తెలంగాణ రాష్ట్ర శాఖ నిర్వహించిన 'రైతు గోస-బీజేపీ భరోసా' బహిరంగ సభలో ప్రసంగిస్తున్నాను. #RaithuGosaBJPBharosa https://t.co/UkVXx8xMCN
— Amit Shah (@AmitShah) August 27, 2023
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी 4G पार्टी है, जिसका मतलब है चार पीढ़ी की पार्टी (जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी), BRS 2G पार्टी है, जिसका मतलब है दो पीढ़ी की पार्टी (KCR और बाद में KTR) और ओवैसी की पार्टी 3G पार्टी है, जो तीन पीढ़ियों से चल रही है। लेकिन इस बार न तो 2G आएगी, ना 3G, ना ही 4G, अब कमल की बारी है।’
शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के बाद KCR और भाजपा इकट्ठा हो जाएंगे। खड़गे साहब इस आयु में क्यों झूठ बोलते हो? आपको मालूम है KCR के साथ ओवैसी बैठे हैं और मैं बताने आया हूं कुछ भी हो जाए, भाजपा, KCR और ओवैसी के साथ कभी नहीं जाएगी।’