1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. IPL विवाद के बीच BCB का फैसला – टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगी बांग्लादेशी टीम
IPL विवाद के बीच BCB का फैसला – टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगी बांग्लादेशी टीम

IPL विवाद के बीच BCB का फैसला – टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगी बांग्लादेशी टीम

0
Social Share

ढाका, 4 जनवरी। बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर जारी अत्याचार को लेकर तनातनी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बड़ा फैसला किया है। अब उसकी राष्ट्रीय टीम अगले माह भारत व श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में प्रस्तावित ICC टी20 विश्व कप में भागीदारी के लिए भारत नहीं जाएगी।

बांग्लादेश के खेल सलाहकार डॉ. आसिफ नजरुल ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की। नजरुल ने कहा कि BCB ने बैठक के बाद यह बड़ा फैसला लिया है। अब इंतजार इस बात का है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का इस मुद्दे पर क्या रुख होता है क्योंकि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल तो आईसीसी ही तैयार करती है।

डॉ. आसिफ नजरुल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘बांग्लादेश विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज (4 जनवरी) यह फैसला लिया है। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आक्रामक सांप्रदायिक नीतियों के जवाब में लिया गया है।’

बीसीबी का ये फैसला बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने के बाद लिया गया है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया था कि वो मुस्तफिजुर को अपनी टीम से रिलीज कर दे। केकेआर ने बीसीसीआई के निर्देशों का पालन करते हुए शनिवार को मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया था।

मुस्तफिजुर को रिलीज करने के बाद हुआ बवाल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को पिछले महीने हुई आईपीएल की मिनी नीलामी के दौरान 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। भारत के कुछ धार्मिक और राजनीतिक संगठनों की ओर से बांग्लादेशी खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने पर सवाल उठाए गए, जिसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा निर्णय लिया था।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को ही 2026 के लिए अपने घरेलू अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज भी शामिल है। यह सीरीज पहले 2025 में प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था।

टी20 विश्व कप में बाग्लादेश के मैच कोलकाता व मुंबई में खेले जाने हैं

जहां तक टी20 विश्व कप 2026 का सवाल है तो बांग्लादेश के मुकाबले कोलकाता और मुंबई में निर्धारित हैं। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार टीम को अपना पहला मैच सात फरवरी को ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। हालांकि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इन मुकाबलों के स्थान को लेकर अब असमंजस की स्थिति बन गई है।

श्रीलंका में अपने मैच खेलना चाहता है बांग्लादेश

समझा जाता है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब आईसीसी को पत्र लिखकर टी20 विश्व कप 2026 में उसके लीग मुकाबलों को श्रीलंका स्थानांतरित कराने की मांग करेगा। बीसीबी का मानना है कि मौजूदा हालात में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं। इसी वजह से बीसीबी इस मुद्दे पर आईसीसी से औपचारिक रूप से संपर्क कर मैचों के वेन्यू बदलने की मांग रखेगा।

टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के ग्रुप मैच

  • 7 फरवरी : बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता।
  • 9 फरवरी : बनाम इटली, कोलकाता।
  • 14 फरवरी : बनाम इंग्लैंड, कोलकाता।
  • 17 फरवरी : बनाम नेपाल, मुंबई।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code