टैरिफ द्वंद्व के बीच राष्ट्रपति ट्रंप बोले – ‘पीएम मोदी से बात करूंगा, भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता भी जारी रहेगी’
वॉशिंगटन, 10 सितम्बर। भारत पर थोपे गए 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर जारी तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि कि उनका प्रशासन दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए भारत के साथ बातचीत जारी रखेगा। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट साझा करते हुए ट्रंप ने लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं।’
पीएम मोदी को बताया अच्छा दोस्त
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैं आने वाले हफ्तों अपने बहुत अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।’
I am pleased to announce that India, and the United States of America, are continuing negotiations to address the Trade Barriers between our two Nations. I look forward to speaking with my very good friend, Prime Minister Modi, in the upcoming weeks. I feel certain that there…
— Trump Truth Social Posts On X (@TrumpTruthOnX) September 9, 2025
ट्रंप ने भारत को लेकर दिए थे नरमी के संकेत
ट्रंप का ताजा बयान हाल ही में उनके भारत-अमेरिका संबंधों पर अपने रुख में नरमी का संकेत देने के बाद आया है। बीते शुक्रवार को ह्वाइट हाउस में उन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों को ‘बहुत खास’ बताया था और कहा था कि वह और प्रधानमंत्री मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच चिंता की कोई बात नहीं है। ट्रंप ने कहा था, ‘मैं हमेशा (प्रधानमंत्री) मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा, इस समय वह जो कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं आ रहा है।’
ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी ने गर्मजोशी से प्रतिक्रिया दी थी
ट्रंप के बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मजोशी से प्रतिक्रिया दी थी और कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की गहराई से तारीफ करते हैं और उनका पूरी तरह से समर्थन करते हैं।
ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो लगातार जहर उगल रहे
इस बीच ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। सोमवार को नवारो ने भारत पर फिर से हमला बोला और चेतावनी दी कि यदि यह अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में किसी समझौते पर नहीं आता है तो ‘नई दिल्ली के लिए इसका अंत अच्छा नहीं होगा।’
