उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स एक माह के निचले स्तर पर, निफ्टी 25750 के करीब
मुंबई, 10 दिसम्बर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बैठक के नतीजों से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के चलते भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। हालांकि बाजार ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की थी, लेकिन दोपहर आते-आते यह अपनी सारी बढ़त खोकर लाल निशान में आ गया। अंततः उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स 275 अंकों की गिरावट से जहां एक माह के सबसे निचले स्तर पर जा खिसका वहीं एनएसई निफ्टी ने 82 अंकों की कमजोरी से 25,750 से तनिक ऊपर ठहरा।
दरअसल, शेयर बाजार की नजरें अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बैठक के नतीजों पर टिकी हैं, जिसके आज देर शाम आने की उम्मीद है। यही वजह थी कि निवेशक जोखिम लेने से बचते दिखे। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और ग्लोबल बाजारों से कमजोर सेंटीमेंट ने भी मार्केट के सेंटीमेंट पर असर डाला। कारोबार के आखिरी घंटों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, निजी बैंक और आईटी शेयरों में हुई बिकवाली ने शुरुआती बढ़त को खत्म कर दिया और सेंसेक्स एवं निफ्टी एक माह के निचले स्तर पर बंद हुए।
सेंसेक्स 275.01 अंक गिरकर 84,391.27 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 275.01 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 84,391.27 अंक पर बंद हुआ। यह 11 नवम्बर के बाद इसका सबसे निचला स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,020.34 के ऊपरी और 84,313.62 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 10 के शेयर मजबूती से टिके रहे जबकि 19 ने गिरावट की राह पकड़ी।
निफ्टी 81.65 अंकों कमजोरी से 25,758 अंक बंद
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी अंतिम घंटे की बिकवाली के दबाव में 81.65 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 25,758 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयर हरे निशान पर रहे और 27 में कमजोरी दिखी। ब्रॉडर मार्केट में यह गिरावट और भी तेज रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स एक फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.58 फीसदी की गिरावट रही।
इटर्नल के शेयर सर्वाधिक 2.86 फीसदी लुढ़क गए
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में इटर्नल के शेयर सर्वाधिक 2.86 फीसदी लुढ़क गए। ट्रेंट, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल्स के शेयर भी मुख्य रूप से गिरावट में रहे। हालांकि टाटा स्टील, सन फार्मास्यूटिकल्स, आईटीसी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावरग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयरों में बढ़त रही।
एफआईआई ने 3,760.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,760.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,224.89 करोड़ रुपये की खरीदारी की। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल 0.03 प्रतिशत फिसलकर 61.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
