कोविड-19 का बढ़ता खतरा – स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दी 5 फोल्ड रणनीति अपनाने की सलाह
नई दिल्ली, 23 मार्च। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड-19 से लड़ने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार की 5 फोल्ड रणनीति पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखें। अधिसूचना में कहा गया है, ‘हम कोविड-19 की तैयारियों को देखने के लिए एक और मॉक ड्रिल करेंगे। जल्द ही सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल की जाएगी।’
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार देश में टीकों की कुल 220.65 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। बयान में कहा गया, ‘अस्पताल में भर्ती होने का कोई सबूत नहीं मिला है। एहतियाती खुराक बढ़ाई जानी चाहिए। सभी गंभीर तीव्र श्वसन रोग (साड़ी) मामलों की प्रयोगशाला निगरानी और परीक्षण को बढ़ाने की आवश्यकता है।’
मंत्रालय ने राज्यों से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लुएंजा और कोविड-19 के लिए आवश्यक दवाओं और रसद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। इसके अलावा राज्यों को पर्याप्त संख्या में निर्धारित बेड और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पीएम मोदी कर चुके हैं समीक्षा बैठक
गौरतलब है कि देश में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 की स्थिति और जन स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीन पवार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के राजीव बहल, नीति आयोग से वीके पॉल, गृह सचिव अजय भल्ला, पीएमओ के अधिकारी और अन्य मौजूद रहे।