संध्या थिएटर भगदड़ केस : महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
हैदराबाद, 13 दिसम्बर। चर्चित फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान स्थानीय पिछले हफ्ते संध्या थिएटर में मची भगदड़ के दौरान हुई एक महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को स्थानीय कोर्ट ने आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अल्लू को आज ही मध्याह्न 12 बजे उनके चिक्कड़पल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था। फिर अपराह्न चार बजे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने एक्टर को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वह गत चार दिसम्बर को संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंच गए थे। इससे वहां भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई थी। कई लोग जख्मी हो गए थे। उस घटना के बाद अधिकारियों ने संध्या थिएटर के प्रबंधन, अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एक्टर ने मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद का वादा भी किया है
इस बीच, एक्टर ने महिला की मौत के मामले में दर्ज FIR को खत्म करने के लिए हाई कोर्ट में अपील की है। महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था। साथ ही एक्टर ने मृतक रेवती के परिवार के प्रति संवेदना जताई और उनसे मुलाकात भी की थी। एक्टर ने 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा भी किया था।
मृतका के पति बोला – अल्लू अर्जुन का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं
वहीं अब मृत महिला के पति भास्कर ने केस वापस लेने की इच्छा जताई है। इस पूरे मामले पर मीडिया के सामने भास्कर ने कहा – ‘मुझे अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में पता ही नहीं था। उनका इस पूरे मामले में कोई लेना-देना नहीं है। मेरी पत्नी की मौत वहां मची भगदड़ के कारण हुई है। मुझे पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।’ भास्कर के इस बयान से लगता है कि इस पूरे केस में नया मोड़ आने वाला है।