गुजरात : नई कैबिनेट के मंत्रियों के विभाग आवंटित, सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने पास रखे कई मंत्रालय
अहमदाबाद, 16 सितम्बर। गुजरात में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने अपने नवगठित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के विभागों का आवंटन कर दिया है। गुरुवार को अपराह्न कुल 24 मंत्रियों के शपथ ग्रहण के कुछ देर बाद भाजपा के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ में कैबिनेट की पहली बैठक हुई, जहां मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारियां भी सौंप दी गईं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने पास आवास, सूचना एवं प्रसारण व शहरी विकास सहित आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रालय रखे हैं।
सीएम भूपेंद्र पटेल के अलावा 10 कैबिनेट मंत्री, पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नौ राज्य मंत्रियों के विभाग इस प्रकार हैं –
भूपेंद्र पटेल – एसवीवी, प्रशासनिक सुधार और योजना, आवास और पुलिस आवास, सूचना और प्रसारण, पूंजी योजना, शहरी विकास और शहरी आवास, उद्योग, खान और खनिज, नर्मदा, बंदरगाह, सभी नीतियां और कोई अन्य सभी विभाग, जो किसी मंत्री को नहीं आवंटित किए गए।
कैबिनेट मंत्री
राजेंद्र त्रिवेदी – राजस्व, आपदा प्रबंधन, कानून और न्याय, वैधानिक और संसदीय कार्य।
जीतू सावजीभाई वघानी – शिक्षा (प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क), उच्च और तकनीकी शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी।
ऋषिकेश गणेशभाई पटेल – स्वास्थ्य परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, जल संसाधन और जल आपूर्ति।
पूर्णेश मोदी – सड़कें और भवन, परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थयात्रा विकास।
राघवजीभाई हंसराजभाई पटेल – कृषि, पशुपालन, गाय प्रजनन
कनुभाई मोहनलाल देसाई – वित्त, ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स।
किरीट सिंह जीतूभाई राणा – वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, मुद्रण और लेखन सामग्री।
नरेशभाई मगनभाई पटेल – आदिवासी विकास, खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण।
प्रदीपसिंह खानाभाई परमार – सामाजिक न्याय और अधिकारिता।
अर्जुन सिंह उदयसिंह चौहान – ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण आवास।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
हर्ष रमेश कुमार संघवी – खेल, युवा सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वैच्छिक संगठनों का समन्वय, अनिवासी गुजराती विभाग, होमगार्ड और ग्राम रक्षक, नागरिक सुरक्षा, ड्रग प्रवर्तन, उत्पाद शुल्क, जेल, सीमा सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार), गृह और पुलिस आवास, आपदा प्रबंधन।
जगदीश विश्वकर्मा – कुटीर उद्योग, सहकारिता, नमक उद्योग और प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग, वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, मुद्रण और स्टेशनरी।
बृजेश मेरजा – श्रम, रोजगार, पंचायत (स्वतंत्र प्रभार), ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास।
जीतूभाई हरजीभाई चौधरी – कल्पसर और मत्स्य पालन (स्वतंत्र प्रभार), नर्मदा जल संसाधन और जल आपूर्ति।
मनीषाबेन एडवोकेट – महिला एवं बाल कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), सामाजिक न्याय और अधिकारिता।
राज्य मंत्री
मुकेशभाई जिनाभाई पटेल – कृषि, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स।
निमिषाबेन कारपेंटर – आदिवासी विकास, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा।
अरविंदभाई रैयाणी – परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थयात्रा विकास।
कुबेरभाई डिंडोर – उच्च और तकनीकी शिक्षा, विधायी और संसदीय कार्य।
कीर्तिसिंह प्रभातसिंह वाघेला – प्राथमिक, माध्यमिक और प्रौढ़ शिक्षा।
गजेंद्रसिंह उदेसिंह परमार – खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मामले।
आर.सी. मकवाना – सामाजिक न्याय और अधिकारिता।
विनोदभाई अमरशीभाई मोरदिया – शहरी विकास और शहरी आवास।
देवाभाई पंजाबभाई मालम – पशुपालन और गो प्रजनन।
पीएम मोदी और गृह मंत्री ने नवगठित मंत्रिमंडल को दीं शुभकामनाएं
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अपने गृह राज्य गुजरात में नवगठित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘गुजरात सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले पार्टी के सभी सहयोगियों को बधाई। ये उत्कृष्ट कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और हमारी पार्टी के विकास के एजेंडे को फैलाने के लिए समर्पित किया है। भविष्य के फलदायी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
Congratulations to all Party colleagues who have taken oath as Ministers in the Gujarat Government. These are outstanding Karyakartas who have devoted their lives to public service and spreading our Party’s development agenda. Best wishes for a fruitful tenure ahead.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रिमंडल गठन को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट में कहा कि भूपेंद्र पटेल के उनके नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश की गरीब जनता तक पहुंचाने हेतु निरंतर सेवाभाव से कार्य करेगा।
गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्रिपद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
मुझे विश्वास है कि @narendramodi जी व @Bhupendrapbjp जी के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश की गरीब जनता तक पहुँचाने हेतु निरंतर सेवाभाव से कार्य करेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) September 16, 2021