1. Home
  2. अपराध
  3. वाराणसी : IIT बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीनों आरोपित गिरफ्तार, भाजपा से जुड़े हैं आरोपितों के तार
वाराणसी : IIT बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीनों आरोपित गिरफ्तार, भाजपा से जुड़े हैं आरोपितों के तार

वाराणसी : IIT बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीनों आरोपित गिरफ्तार, भाजपा से जुड़े हैं आरोपितों के तार

0
Social Share

वाराणसी, 31 दिसम्बर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्राइम ब्रांच और लंका थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बृज इंक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर निवासीकुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा निवासी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान एवं सक्षम पटेल के रुप में हुई है। वारदात में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।

170 से ज्यादा सीसी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मिली कामयाबी

वस्तुतः वाराणासी कमिश्नरेट पुलिस को IIT-BHU में परिसर में हुई शर्मनाक घटना के दो माह बाद कामयाबी हाथ लगी। पुलिन तीनों आरोपितों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने IIT-BHU परिसर, हैदराबाद गेट से लेकर बाईपास और करौंदी मार्ग, बीएचयू मेन गेट से लंका-रविदास गेट मार्ग पर लगे तकरीबन 170 से ज्यादा सीसी कैमरों की फुटेज खंगाले, तब जाकर ये तीनों आरोपित पुलिस की नजर में पड़े।

दो आरोपित कुणाल व सक्षम भाजपा आईटी सेल के महानगर संयोजक

सूत्रों पर भरोसा करें तो आरोपितों का जुड़ाव सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा से है। इनमें कुणाल पांडेय और सक्षम, दोनों भाजपा आईटी सेल के महानगर संयोजक हैं। सक्षम तो भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल का निजी सहायक बताया जा रहा है। अभिषेक भी कुणाल व सक्षम के साथ ही रहता है।

बताया जा रहा है कि पुलिस और शिक्षण संस्थान को आरोपितों के बारे में सात दिनों के भीतर ही पता चल गया था। लेकिन उनकी प्रोफाइल मजबूत होने और सत्तारूढ़ दल से संबंध होने के चलते इन पर हाथ डालने से बचा जाता रहा। संभवत पुलिस को ‘ऊपर’ से क्लियरेंस मिला, तब जाकर आज तीनों आरोपित अरेस्ट दिखाए गए।

एक नवम्बर की रात बीएचयू परिसर में हुई थी घटना

गौरतलब है कि बीएचयू परिसर में गत एक नवम्बर की रात कर्मनवीर बाबा मंदिर के पास आईआईटी की छात्रा से घिनौनी हरकत की गई थी। बीएचयू में रात करीब डेढ़ बजे छात्रा न्यू गर्ल्स हॉस्टल से घूमने के लिए निकली थी। परिसर में गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे पर उसका दोस्त मिला। दोनों कर्मनवीर बाबा मंदिर के पास पहुंचे थे। तभी पीछे से बुलेट सवार तीन युवक आए और छात्रा तथा उसके दोस्त को रोका। कुछ देर बाद डरा-धमकाकर उसके दोस्त को भगा दिया। युवकों ने छात्रा का मुंह दबा दिया और एक कोने में लेकर चले गए। उसके कपड़े उतारकर उसके साथ घिनौनी हरकत की। चीखने चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उसका फोन भी ले लिया।

घटना के दूसरे दिन चेतगंज में कैमरे में हुए थे कैद

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दूसरे दिन ही चेतगंज क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों बुलेट पर दिखे थे। वही फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल है। चूंकि उस समय संदिग्ध के तौर पर चिह्नित हुए, लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी थी। इसलिए पुलिस ने पुष्टि के बाद गिरफ्तारी की है।

कुणाल पांडेय के पिता जितेंद्र पांडेय का निधन हो चुका है। वह बीकॉम तक पढ़ा है। घर पर ही रहता था। आनंद उर्फ अभिषेक चौहान के पिता मुन्ना पावरलूम चलाते हैं। आनंद दसवीं पास है। सक्षम के पिता विजय पटेल प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह इंटरमीडिएट पास है। तीनों एक साथ रहते थे और बीएचयू रात में अक्सर घूमने जाते थे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code