1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड : सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक सकुशल निकाले गए, 17 दिनों का कठिन बचाव अभियान संपन्न
उत्तराखंड : सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक सकुशल निकाले गए, 17 दिनों का कठिन बचाव अभियान संपन्न

उत्तराखंड : सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक सकुशल निकाले गए, 17 दिनों का कठिन बचाव अभियान संपन्न

0
Social Share

उत्तरकाशी, 28 नवम्बर। करोड़ों देशवासियों की दुआओं के बीच देश व विदेश से आए विशेषज्ञों की मौजूदगी में बचाव अभियान दल का अथक परिश्रम अंततः फलदायी साबित हुआ और उत्तरकाशी की सिल्क्यासा सुरंग में बीते गत 12 नवम्बर से फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार की देर शाम सकुलशल निकाल लिया गया।

एनडीआरएफ की टीम ने श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकाला

इसके पूर्व शाम ढलने के पहले ही सुरंग में खुदाई पूरी हो गई थी। खुदाई के बाद सुरंग में 800 मिमी व्यास की पाइप डाली गई। एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए श्रमिकों तक पहुंची और उन्हें बारी-बारी से निकालने का काम शुरू किया। एक से डेढ़ घंटे में सभी श्रमिक बाहर आ गए।

सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने श्रमिकों से की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह स्वयं बचाव स्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने बाहर निकाले जा रहे सभी श्रमिकों का कुशलक्षेम पुछा और उनके हौसले की तारीफ की। श्रमिकों को तत्काल एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल भेजने का सिलसिला भी शुरू हो गया। सुरंग के अंदर श्रमिकों के परिजनों को भी भेजा गया था, जो सर्दी के हिसाब से उनके कपड़े लेकर वहां पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता को बताया भावुक करने वाला पल

इस बीच बचाव अभियान की पूरी प्रकिया पर लगातार नजर बनाए रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिल्क्यारा ऑपरेशन में सफलता पाने के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।’

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी बचाव अभियान दल को धन्यवाद दिया

मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘यह कृतज्ञता का समय है। प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद, जिन्होंने इन 41 बहुमूल्य जिंदगियों को बचाने के लिए पिछले 17 दिनों में अथक परिश्रम किया। किसी भी खेल की जीत से कहीं अधिक, आपने देश का मनोबल बढ़ाया है और हमें आशा में एकजुट किया है। आपने हमें याद दिलाया है कि किसी भी सुरंग से निकलना मुश्किल नहीं है, कोई भी कार्य असंभव नहीं है, जब हमारे कार्य और प्रार्थनाएं सहयोगी और सामूहिक हों।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code