आईपीएल 2023 : सभी 10 टीमें तैयार, चैंपियन गुजरात टाइटंस व सीएसके के बीच 31 मार्च को उद्घाटन मैच
नई दिल्ली, 28 मार्च। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सर्वाधिक लोकप्रिय महोत्सव यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां संस्करण अपने आगाज को तैयार है। टाटा ग्रुप के प्रायोजकत्व में 31 मार्च से प्रस्तावित मसाला क्रिकेट की इस रोमांचक प्रतिस्पर्धा में मौजूदा चैंपियन गुजरात सहित सभी 10 प्रतिभागी टीमें अपना जौहर प्रदर्शित करने के लिए बेकरार हैं।
हार्दिक पंड्या की अगुआई वाले गुजरात टाइटंस ने पिछले वर्ष पदार्पण सत्र में ही खिताब जीता था। इस बार यह टीम 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाले चार बार के पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ अपना अभियान का आरंभ करेगी।
52 दिनों में कुल 70 राउंड रॉबिन मैच होंगे
बीसीसीआई की ओर से घोषित कार्यक्रम में राउंड रॉबिन लीग चरण के कुल 70 मैच 52 दिनों में 12 स्थलों पर खेले जाएंगे। सभी टीमें लीग चरण में सात घरेलू मैच अपने मैदान पर और इतने ही मैच प्रतिद्वंद्वी टीमों की सरजमीं पर खेलेंगी। राउंड रॉबिन लीग मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और टाइटंस के बीच बेंगलुरु में होने वाले मुकाबले के साथ 21 मई को खत्म होंगे। पिछले चरण में मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में मैच कराये गये थे, लेकिन इस सत्र में वही घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान वाला प्रारूप वापसी करेगा।
कुल 18 ‘डबल हेडर‘, सोमवार से शुक्रवार तक एक-एक मैच
आईपीएल 2023 में 18 ‘डबल हेडर’ होंगे, जिसमें दिन के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे। सत्र के पहले ‘डबल हेडर’ में एक अप्रैल को पंजाब किंग्स का सामना मोहाली में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) की भिड़ंत लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स से होगी। ‘डबल हेडर’ हर शनिवार और रविवार को होंगे जबकि सोमवार से शुक्रवार तक एक-एक मैच होंगे।
28 मई को होगा फाइनल, प्लेऑफ का कार्यक्रम बाद में घोषित होगा
राजस्थान रॉयल्स अपने पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगा और फिर बचे हुए घरेलू मैच जयपुर में खेलेगा। पंजाब किंग्स अपने पांच घरेलू मैच मोहाली में खेलेगा जबकि दो घरेलू मैच धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होंगे। प्लेऑफ और फाइनल के लिए कार्यक्रम और स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी। फाइनल 28 मई को खेला जाएगा।