
आलिया भट्ट के फैन ने उनकी मां के साथ बनाया ऐसा वीडियो, सोनी राजदान भी दंग
मुंबई, 5 जुलाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान पर पड़ी हैं। कई तस्वीरों में दोनों की मिलती हुई शक्ल ने लोगों का ध्यान खींचा है। अब आलिया के एक फैन ने वीडियो एडिट किया है, जिसमें उसने दिखाया है कि सोनी राजदान और आलिया की सूरत किस हद तक मिलती है। इस वीडियो क्लिप को सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और तारीफ की है। इस वीडियो में सोनी राजदान की फिल्म मंडी और आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी के सीन हैं। साथ में गंगूबाई का गाना मेरी जान बैकग्राउंड में बज रहा है।
सोनी राजदान ने कहा शुक्रिया
सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके लिखा है, कहना पड़ेगा कि शानदार एडिट से मैं हैरान हूं। शुक्रिया @alia.bhatt.edits वक्त निकालकर इसे एडिट करने का। फैन पेज ने सोनी के लिए लिखा है, मेरा दिन बन गया। शुक्रिया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://hindi.revoi.in/wp-content/uploads/2022/07/%E0%A4%86%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%AD%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%9F-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%89%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%82-%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8.mp4?_=1इंडस्ट्री ने लुटाया प्यार
आलिया भट्ट ने इस वीडियो पर कई हार्ट इमोजी बनाए हैं। पूजा भट्ट ने भी हाथ खड़े करने वाले इमोजी के साथ रिऐक्ट किया है। मृणाल ठाकुर नने भी कई हार्ट्स बनाए हैं। वहीं अर्चना पूरन सिंह ने लिखा है, Awwww सोनी आलिया दोनों शानदार।
मंडी में थी बड़ी स्टारकास्ट
आलिया भट्ट इस वक्त प्रेग्नेंट हैं। उनकी लास्ट फिल्म संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी थी। फिल्म में उनके रोल की काफी तारीफ हुई और कई लोगों ने नोटिस किया कि उनका लुक सोनी राजदान की फिल्म मंडी के लुक से मैच कर रहा था। मंडी को श्याम बेनेगल ने डायरेक्ट किया था। इसमें सोनी की दोस्त नीना गुप्ता, शबाना आजमी और इला अरुण भी थीं।