यूएस ओपन टेनिस : अल्काराज और जोकोविच सेमीफाइनल में आमने-सामने, गत उपजेता पेगुला भी जीतीं
न्यूयॉर्क, 3 सितम्बर। मौजूदा फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज ने मंगलवार की रात यहां फ्लशिंग मेडोज के आर्थर एश स्टेडियम में चेक स्पर्धी जिरि लेहेका को एक घंटा 56 मिनट में 6-4, 6-2, 6-4 से हराकर वर्ष की चौथी व अंतिम ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यूएस ओपन टेनिस के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच से होगा।
Carlos Alcaraz remains on course to become the first man to win the US Open without losing a set. pic.twitter.com/ol9aFmZmFB
— US Open Tennis (@usopen) September 2, 2025
अल्काराज की विश्व नंबर रैंकिंग पर निगाहें
दो वर्ष पहले फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट पर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद से अल्काराज इस सतह पर पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। जोकोविच ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में हराया था। यदि अल्काराज अमेरिकी ओपन खिताब जीतते हैं तो एटीपी रैंकिंग में यानिक सिनर को पछाड़कर शीर्ष पर काबिज हो जाएंगे।
Carlos Alcaraz is into his first Grand Slam semifinal on hard courts since the 2023 US Open! pic.twitter.com/45w06iqWkO
— US Open Tennis (@usopen) September 2, 2025
जोकोविच ने गत उपजेता अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज को दी शिकस्त
वहीं 38 वर्षीय जोकोविच ने चुनौती में बचे आखिरी अमेरिकी खिलाड़ी व गत उपजेता टेलर फ्रिट्ज को क्वार्टर फाइनल में तीन घंटे 24 मिनट की कश्मकश के बाद 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराया और जीत के बाद फ्रिट्ज की हौसलाअफजाई कर रहे प्रशंसकों की ओर चुंबनों की बौछार कर दी।
No one defeats Novak Djokovic in the US Open quarterfinals 😤 pic.twitter.com/bmc9HY1J8C
— US Open Tennis (@usopen) September 3, 2025
नोवाक रिकॉर्ड 53वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में
पिछले वर्ष यहां फाइनल में यानिक सिनर के हाथों परास्त हुए फ्रिट्ज के खिलाफ जोकोविच का जीत का रिकॉर्ड अब 11-0 पहुंचा गया है। जोकोविच रिकॉर्ड 53वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, जिसमें से फ्लशिंग मेडोज पर 14वीं बार उन्होंने अंतिम चार में जगह बनाई। जोकोविच ने कहा, ‘आखिर में तो जीत मायने रखती है। मुझे गर्व है कि मैंने जुझारूपन दिखाया। मैं काफी जुनून के साथ खेलता हूं और मुझे खेल का मजा आ रहा है।’
The accomplishment is on repeat 🔁 pic.twitter.com/CnoU2DGzkC
— US Open Tennis (@usopen) September 3, 2025
पेगुला व गत चैम्पियन सबालेंका की इस बार सेमीफाइनल में मुलाकात
उधर महिला वर्ग में चौथी वरीय अमेरिकी जेसिका पेगुला ने चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसिकोवा को एक घंटा 26 मिनट में 6- 3, 6-3 से हराकर अपने करिअर के दूसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाई। वह पिछले वर्ष यहां फाइनल में एरिना सबालेंका से हार गई थीं। इस बार टॉप सीड सबालेंका से उनका सामना सेमीफाइनल में होगा क्योंकि चेक गणराज्य मार्केटा वोंड्रूसोवा ने चोट के कारण सबालेंका को वॉकओवर दे दिया।
2024 final 🏆
2025 semifinal 🤩Aryna Sabalenka and Jessica Pegula's paths cross again at the business end of the US Open. pic.twitter.com/BIgHeGDjL3
— US Open Tennis (@usopen) September 2, 2025
दिलचस्प यह है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में, फ्रेंच ओपन के तीसरे और विम्बलडन के पहले दौर से बाहर होने वाली पेगुला बिना कोई सेट गंवाए अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सेरेना विलियम्स (2011 से 2014) के बाद पहली महिला खिलाड़ी हैं।
वीनस-लैला की जोड़ी महिला युगल से बाहर
अन्य मुकाबलों में दो वर्ष बाद ग्रैंड स्लैम में लौटी अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स और लैला फर्नांडिज की जोड़ी महिला युगल क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त टेलर टाउनसेंड और कैटरीना सिनियाकोवा से 1-6, 2-6 से हारकर बाहर हो गई ।
