1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. अल-मुजाहिदीन का संस्थापक मुश्‍ताक अहमद जरगर आतंकी घोषित, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
अल-मुजाहिदीन का संस्थापक मुश्‍ताक अहमद जरगर आतंकी घोषित, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

अल-मुजाहिदीन का संस्थापक मुश्‍ताक अहमद जरगर आतंकी घोषित, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

0
Social Share

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहे मुश्ताक अहमद जरगर को केंद्र सरकार ने आंतकवादी घोषित कर दिया है। जरगर उन आतंकवादियों में भी शामिल था, जो वर्ष 1999 में ‘इंडियन एयरलाइंस’ के विमान आईसी-814 के अपहरण के बाद बंधकों के बदले रिहा किए गए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी।

एक सप्ताह में आतंकवादी घोषित किया गया चौथा शख्स है जरगर

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा पिछले एक सप्ताह में आतंकवादी घोषित किया गया जरगर चौथा शख्स है। मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, 52 वर्षीय जरगर उर्फ लत्राम श्रीनगर के नौहट्टा का रहने वाला है और आतंकवादी संगठन अल-उमर-मुजाहिदीन का संस्थापक एवं मुख्य कमांडर है। वह जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट से संबद्ध है।

पाकिस्तान में मौजूद जरगर कश्मीर घाटी में आतंकवाद को लगातार बढ़ावा दे रहा

जरगर फिलहाल पाकिस्तान में है। वह हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेने पाकिस्तान गया था। गृह मंत्रालय ने कहा कि जरगर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की ओर से लगातार अभियान चला रहा है। वह हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, आतंकवादी हमलों की साजिश रचने, उनको अंजाम देने और आतंकवाद के वित्त पोषण सहित विभिन्न आतंकवादी कृत्यों में शामिल रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया 35वां शख्स

गृह मंत्रालय ने कहा कि अल-कायदा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे कट्टरपंथी आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के कारण जरगर न केवल भारत के लिए बल्कि दुनियाभर की शांति के लिए खतरा है। केंद्र सरकार का मानना है कि जरगर उर्फ लत्राम आतंकवाद में शामिल है। सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया वह 35वां शख्स है।

अधिसूचना में कहा गया, ‘गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 35 की उप-धारा (1) के खंड (ए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार इस व्यक्ति को चौथी अनुसूची में डालती है।’ यह अधिनियम केंद्र सरकार को यह अधिकार देता है कि यदि उसे लगता है कि कोई आतंकवाद में शामिल है, तो वह उसके नाम को अधिनियम की चौथी अनुसूची में डाल सकती है।

हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सहित 3 अन्य घोषित किए जा चुके हैं आतंकवादी

इससे पहले सरकार ने आठ अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सरगना और 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के ‘मास्टरमाइंड’ हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद को भी आतंकवादी घोषित किया था। फिर 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्र रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस पर हुए आतंकवादी हमले में शामिल पाकिस्तानी नागरिक मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर को 11 अप्रैल को आतंकवादी घोषित किया गया था। वहीं, 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले में शामिल पाकिस्तानी अली काशिफ जान को 12 अप्रैल को सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code