बॉलीवुड : अक्षय-मानुषी की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 10 करोड़ का कलेक्शन
मुंबई, 4 जून। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार कलेक्शन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म ने लेखक-फिल्मकार चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित फिल्म ने पहले दिन कुल 10.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटाया है।
#SamratPrithviraj gathered momentum towards evening on Day 1… Biz at metros – which started slow – did not escalate, but mass circuits showed upward trends… Biz should grow on Day 2 and 3, needs that push for a strong weekend total… Fri ₹ 10.70 cr. #India biz. pic.twitter.com/fOi7NKA1Nd
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2022
महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित फिल्म शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसमें अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया है जबकि इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं ‘मिस वर्ल्ड 2017’ मानुषी छिल्लर सम्राट पृथ्वीराज की पत्नी संयोगिता के रोल में हैं।
निर्देशक चंद्रप्रकाश बोले – दर्शक साहस एवं बलिदान की इस कहानी से जुड़ गए हैं
फिल्म निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक बयान में कहा कि फिल्म की पहले दिन की कमाई साबित करती है कि दर्शक साहस एवं बलिदान की इस कहानी से जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा, ‘सम्राट मानते थे कि भारत भारतीयों के लिए है। उन्होंने भारत को आक्रमणकारियों से मुक्त रखने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी। हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक दर्शकों को इस कहानी के बारे में बताना है एवं दर्शक पहले से ही कहने लगे हैं कि इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। ऐसे में हम आशा कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में हम अपने देशवासियों का खूब मनोरंजन कर पाएंगे।’
View this post on Instagram
3 भाषाओं में रिलीज फिल्म यूपी, एमपी और उत्तराखंड में टैक्सफ्री
‘सम्राट पृथ्वीराज’ में संजय दत्त एवं सोनू सूद भी अहम किरदारों में हैं। ‘यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन’ की यह फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगू में जारी हुई है। इसे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है।