अखिलेश ने साधा निशाना – आजम खान को मुसलमान होने की मिल रही सजा, लोगों को डराने का खेल खेला जा रहा
लखनऊ, 18 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर के एमपीएमएलए कोर्ट द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद योगी सरकार पर हमला किया है और कहा है कि आजम खान को मुसलमान होने की सजा मिल रही है। आजम के बहाने समाज के एक पूरे हिस्से को डराने का खेल खेला जा रहा है। इस खेल को जनता देख रही है।
‘भाजपा के लोग और बाहर से लाए गए कुछ अधिकारी साजिश कर रहे‘
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि कहा कि भाजपा की तरफ से आजम खान के ऊपर लगातार हमला हो रहा है। बड़ी साजिश के तहत उनके खिलाफ इस तरह का व्यवहार हो रहा है। भाजपा के लोग और बाहर से लाए गए कुछ अधिकारी उनके साथ साजिश कर रहे हैं। आजम बड़े नेता हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी, इसलिए उन्हें इस तरह की सजा मिल रही है।
अखिलेश ने कहा, ‘आप भाजपा की तरह काम मत कीजिए। बस नफरत फैलाइए। जहां धर्म की नफरत मिल जाए, उसे फैलाइए। जहां जाति की नफरत मिल जाए, उसे फैलाइए। मुझे ऐसा लगता है कि धर्म के कारण ही उन पर इस तरह का अन्याय हो रहा है। उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी और उनका धर्म दूसरा है, इसलिए ही इस तरह का व्यवहार हो रहा है।’
‘हमें न्यायालय पर भरोसा है, आजम खान और उनके परिवार को न्याय मिलेगा’
सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘हमें न्यायालय पर भरोसा है। आज नहीं तो कल आजम खान और उनके परिवार को न्याय मिलेगा। भाजपा के अंदर के लोगों का भी कहना है कि आजम खान मुसलमान हैं, इसलिए उन्हें इस तरह की सजा का सामना करना पड़ रहा है। आजम खान और उनके परिवार को निशाना बनाकर समाज के एक पूरे हिस्से को डराने का जो खेल खेला जा रहा है, जनता वो देख भी रही है और समझ भी रही है।’
‘जुल्म करने वाले याद रखें… नाइंसाफी के खिलाफ एक अदालत अवाम की भी होती है‘
अखिलेश यादव ने कहा, ‘कुछ स्वार्थी लोग नहीं चाहते कि शिक्षा-तालीम को बढ़ावा देने वाले लोग समाज में सक्रिय रहें। इस सियासी साजिश के खिलाफ इंसाफ के कई दरवाजे खुले हैं। जुल्म करने वाले याद रखें… नाइंसाफी के खिलाफ एक अदालत अवाम की भी होती है।’