अखिलेश ने यूपी सरकार पर बोला, कहा- भाजपाई सत्ता के डबल इंजन की पावर वाली गाड़ी से लोगों को रौंद रहे
लखनऊ, 19 अप्रैल। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को फिर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। हर तरफ दोगुनी रफ्तार से अपराधी तत्व अपना आतंक फैला रहे हैं। भाजपाई सत्ता के डबल इंजन की पावर वाली गाड़ी से लोगों को रौंद रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा राज में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर निर्मम प्रहार हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो रहे है। भाजपाई विधायक की गाड़ी से लखीमपुर खीरी में कुचलकर दो भाइयों की मौत हो गई। बुलंदशहर में दो नाबालिग बच्चियां अगवा हो गईं जिनका कहीं अतापता नहीं चला। पुलिस ने न एफआइआर दर्ज की न कोई जांच शुरू की। रामपुर में नैनीताल हाई-वे पर कल दिन दहाड़े फाइनेंस कंपनी के एजेंट की हत्या उसकी मां के सामने कर दी गई।
अखिलेश से मिले सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से सोमवार को सहायक शिक्षक भर्ती में 6800 चयनित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर अपनी नियुक्ति न होने की शिकायत का ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने कहा कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी दो साल से मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं। अखिलेश ने उनकी मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
नौकरी से हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगी सपा से मदद
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर उन्हें अचानक नौकरी से हटाए जाने की जानकारी देते हुए सेवा में फिर बहाली की मांग का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा है कि विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की समय सीमा मार्च 2020 से पांच मार्च 2022 तक बढ़ाई गई थी। इसके बाद उनकी सेवाएं बिना नोटिस दिए अचानक स्थाई रूप से समाप्त कर दी गईं। स्वास्थ्य कर्मियों ने सपा से मदद मांगी है।