अकासा एयरलाइंस के विमान में बम की फर्जी सूचना पर वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
मुंबई, 29 सितम्बर। मुंबई से वाराणसी आ रहे अकासा एयरलाइंस के विमान में बम की फर्जी सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को वाराणसी में ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यात्रियों को उतारकर विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ हाथ नही लगा। एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
एयरलाइंस के अनुसार विमान में 166 लोग सवार थे। इनमें 159 यात्री, एक नवजात शिशु और चालक दल के छह सदस्य थे। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान संख्या क्यूपी 1498 के कैप्टन को वाराणसी हवाई यातायात नियंत्रक से आपात स्थिति की चेतावनी प्राप्त हुई। इसके बाद सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को वाराणसी में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।
विमानन कम्पनी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे, अकासा एयर को सोशल मीडिया पर (विमान में) बम होने का धमकी भरा संदेश मिला। हमने मुंबई में स्थानीय पुलिस को सूचित किया और प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की।’ उन्होंने बताया कि एयरलाइन ने बम की धमकी के बारे में उन सभी 16 हवाई अड्डों को सूचित किया, जहां से उसकी उड़ानें परिचालित होती हैं।
उधर वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि एक गहन सुरक्षा जांच के बाद कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया और विमान को सुरक्षित घोषित किया गया।
एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार अलर्ट मिलने के बाद विमान के दोनों कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद यात्रियों को उतारकर उनकी तलाशी ली गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद विमान 80 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ।