आईपीएल 2023 : अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी, चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से दी शिकस्त
मुंबई, 8 अप्रैल। रवींद्र जडेजा (3-20) की अगुआई में गेंदबाजों की हनक के बाद अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी (61 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के काम आई, जिसने मुंबई इंडियंस को उसके घर में सात विकेट से शिकस्त देते हुए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
Impact Player @RayuduAmbati with the winning runs 💥
A 7⃣-wicket win in Mumbai for @ChennaiIPL 💛😎
Scorecard ▶️ https://t.co/rSxD0lf5zJ#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/aK6Npl8auB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार की रात पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस की टीम ने आठ विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 18.1 ओवरों में तीन विकेट पर ही 159 रन बना लिए।
.@imjadeja claimed an economical three-wicket haul and bagged the Player of the Match award 👏🏻👏🏻@ChennaiIPL cliched a 7️⃣-wicket win in Mumbai 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/rSxD0lf5zJ#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/n5amK0Wm1Z
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
लगातार दूसरी जीत के साथ सीएसके चौथे स्थान पर
महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत के साथ ही अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। पहले मैच में चैंपियन गुजरात टाइटंस से पिटने के बाद सीएसके ने घर में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था। वहीं मुंबई को अपने पहले मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों बेंगलुरु में मात खानी पड़ी थी। 10 प्रतिभागी टीमों के बीच मुंबई इंडियंस उन तीन टीमों में शामिल है, जिनका अब तक खाता नहीं खुल सका है। अन्य दो टीमें दिल्ली कैपिटल्स (तीन मैच) व सनराइजर्स हैदराबाद (दो मैच) हैं।
मुंबई की पारी में एक भी बड़ा स्कोर नहीं देखने को मिला। ईशान किशन (32 रन, 21 गेंद, पांच चौके) व टिम डेविड (31 रन, 22 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ही 30 के ऊपर जा सके और इनमें ईशान व कप्तान रोहित शर्मा (21 रन, 13 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के बीच पहले विकेट के लिए 38 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी हुई। टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर तिलक वर्मा (22 रन, 18 गेंद, एक छक्का, दो चौके) रहे। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जडेजा के अलावा मिचेल सैंटनर व तुषार देशपांडे ने आपस में चार विकेट बांटे।
6⃣1⃣ runs
2⃣7⃣ balls
7⃣ fours
3⃣ sixes@ajinkyarahane88 entertained the Mumbai crowd tonight with his classy knock ✨WATCH his innings here 🎥🔽 #TATAIPL | #MIvCSKhttps://t.co/zQ1ZMrlqRQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
रहाणे व ऋतुराज के बीच 82 रनों की तेज भागीदारी
जवाबी काररवाई में डेवोन कॉनवे (0) का विकेट पहले ही ओवर में गंवाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 40 रन 36 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व चेन्नई के लिए पदार्पण कर रहे रहाणे ने सिर्फ 44 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ भागीदारी से टीम को धाकड़ शुरुआत दे दी। रहाणे आठवें ओवर में लौटे तो गायकवाड़ ने शिवम दुबे (28 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व अंबाती रायुडू (नाबाद 20 रन, 16 गेंद, तीन चौके) के साथ मिलकर चेन्नई को मंजिल तक पहुंचाया।
रविवार के मैच : गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (अहमदाबाद, अपराह्न 3.30 बजे), सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।