400 करोड़ रूपये की मेगाबजट फिल्म बनायेंगे अजय देवगन, जानिए क्या होंगे इसके साइड इफेक्ट्स
मुंबई, 5 अप्रैल। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन 400 करोड़ की मेगा बजट फिल्म बना सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि फिल्म ‘रनवे 34’ की ईद पर रिलीज के तुरंत बाद अजय देवगन एक नई फिल्म का निर्देशन शुरू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़े बजट की फिल्म होगी और इसके स्पेशल इफेक्ट्स पर काम शुरू हो चुका है।
करीब 400 करोड़ रुपये के मेगा बजट में प्रस्तावित इस फिल्म के लिए अजय देवगन की कंपनी एनवाई वीएफएक्स वाला में काम शुरू होने की चर्चा है। चर्चा है कि अजय देवगन की यह मेगा बजट फिल्म एक पौराणिक (माइथोलॉजिकल) गाथा है, जिसके लिए अजय देवगन ने कहानी काफी पहले फाइनल कर ली थी। हाल के दिनों में इस फिल्म की पटकथा भी पूरी हो चुकी है और अब इसकी कास्टिंग पर अजय देवगन जल्द काम शुरू करने वाले हैं।
- छह फिल्में रिलीज की कतार में
अजय देवगन ने फिल्म निर्देशन की शुरूआत फिल्म ‘यू मी और हम’ से साल 2008 में की थी। इसके आठ साल बाद 2016 में अजय देवगन ने एक और चर्चित फिल्म ‘शिवाय’ का भी निर्देशन किया। और, ‘शिवाय’ के छह साल बाद अजय देवगन की बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने जा रही है, ‘रनवे 34’। अजय देवगन इसमें अभिनय भी कर रहे हैं। इसके अलावा अजय देवगन के पास ‘भोला’, ‘थैंक गॉड’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्में हैं जिनकी शूटिंग और प्रोडक्शन अलग अलग चरणों में हैं। फिल्म ‘मैदान’ पूरी हो चुकी है और एक खास भूमिका वाली रोहित शेट्टी की उनकी फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।