एअर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू ने वापस ली हड़ताल, बर्खास्तगी पत्र वापस लेगी एयरलाइन
नई दिल्ली, 9 मई। भारतीय ध्वजवाहक एयरलाइनर एअर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी एअर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू ने हड़ताल वापस लेने और ड्यूटी पर लौटने का फैसला किया है। दरअसल, केबिन क्रू का एक वर्ग मंगलवार मध्यरात्रि बाद से अचानक हड़ताल पर चला गया था। इस वजह से यात्रियों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा था और एयरलाइन को अपनी 78 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद करनी पड़ीं थी।
एयरलाइन के आश्वासन के बाद केबिन क्रू ने हड़ताल वापसी का फैसला किया
फिलहाल एयरलाइन ने जब केबिन क्रू द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर गौर करने का आश्वासन दिया, तब उन्होंने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइन 25 सीनियर केबिन क्रू को जारी किए गए बर्खास्तगी पत्र वापस लेने पर सहमत हो गई है।
दरअसल, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) के कार्यालय में केबिन क्रू प्रतिनिधियों और एयरलाइन प्रतिनिधियों के बीच सुलह बैठक के दौरान हड़ताल वापस लेने और बर्खास्तगी पत्र (टर्मिनेशन लेटर) पर निर्णय पर सहमति हुई।
हड़ताल के चलते अब तक 170 से ज्यादा उड़ानें रद की जा चुकी हैं
एयरलाइन प्रबंधन इसके साथ ही सेवा नियमों के अनुसार मामलों की समीक्षा भी करेगा। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन कथित कुप्रबंधन के विरोध में केबिन क्रू के बीमार होने की सूचना देने के बाद मंगलवार रात से अब तक 170 से अधिक उड़ानें रद कर चुकी है।