वायु सेना प्रमुख का बड़ा दावा – ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए थे पाकिस्तानी वायुसेना के 6 विमान
बेंगलुरु, 9 अगस्त। एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक अन्य विमान को मार गिराया। वायु सेना प्रमुख ने यहाँ एक कार्यक्रम में कहा कि इस बात की पुख्ता जानकारी है कि वायु सेना ने पाकिस्तान के पाँच लड़ाकू विमानों को मार गिराया है।
इसके अलावा एक और बड़े विमान को भी सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया जो संभवतः एलइन्ट (इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस) या एईडब्ल्यूएंडसी (एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल) विमान था जिसे करीब 300 किमी की दूरी से मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि यह जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से किसी लक्ष्य को सबसे लंबी दूरी पर निशाना बनाने का वाकया है। उन्होंने कहा कि चूँकि पाकिस्तानी सेना हमारे एयरबेस को निशाना बना रही थी, इसलिए वायु सेना ने तय किया कि हमें इसका रात का इंतजार किये बिना जवाब देना चाहिये।
वायु सेना प्रमुख ने कहा कि भारत की हवाई रक्षा प्रणाली ने बेहतरीन काम किया। हाल में खरीदा गया एस-400 सिस्टम इस मामले में गेम चेंजर साबित हुआ। इसके रेंज ने पाकिस्तान के विमानों को दूर रखने का काम किया। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि भारत ने मुरीद और चकलाला में पाकिस्तान के दो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, कम से कम छह छोटे-बड़े रडार, दो एसएजीडब्ल्यू सिस्टम, दो रनवे, तीन हैंगर नष्ट कर दिये जिनके अंदर कुछ विमान भी थे।
