Site icon hindi.revoi.in

ओवैसी ने राहुल गांधी से पूछा – क्या यही कांग्रेस का ‘सेक्युलर’ एजेंडा है?

Social Share

नई दिल्ली, 12 दिसंबर। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिन्दुत्ववादी और हिन्दू को लेकर दिए गए बयानों पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उनसे पूछा है क्या यही उनका ‘सेक्युलर’ एजेंडा है।

दरअसल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी चुनावों को लेकर हिन्दू का एजेंडा पकड़ लिया है। इसी क्रम में रविवार को जयपुर में आयोजित कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में ‘हिन्दू और हिन्दुत्ववादी’ को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब हिन्दुओं को सत्ता में लाना है, हिन्दुत्ववादियों को नहीं।

राहुल गांधी के इस बयान के बाद हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने उनसे पूछा कि कांग्रेस ने क्या यही सेक्युलर एजेंडा तय किया है। ओवैसी ने एक ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी और कांग्रेस दोनों ने मिलकर हिन्दुत्व के लिए जमीन तैयार की है। उन्होंने कहा कि अब वे बहुसंख्यकवाद की फसल काटने की कोशिश कर रहे हैं।

अकेले हिन्दू बल्किर सभी धर्मों के लोगों का है भारत

ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2021 में हिन्दुओं को सत्ता में लाने का धर्मनिरपेक्ष एजेंडा तय किया गया है। वाह! इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि भारत सबका है। यह देश अकेले हिन्दू का नहीं है। भारत सभी धर्मों के लोगों का है और उन लोगों का भी है, जिनका किसी भी धर्म में कोई विश्वास नहीं है।

जयपुर की रैली में गरजे राहुल – 2014 से हिन्दुत्ववादियों का राज, इन्हें बाहर निकाल हिन्दुओं को सत्ता में लाना है

गौरतलब है कि कि कांग्रेस की मेगा रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘दो शब्दों की आत्मा एक जैसी नहीं हो सकती। ये दो शब्द हैं हिन्दू और हिन्दुत्ववादी। इन दो शब्दों की आत्मा एक जैसी नहीं हो सकती।मैं हिन्दू हूं, लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं हूं।’

Exit mobile version