एम्स नई दिल्ली में ‘AIIMS दिशा’ एप लॉन्च, अब मरीजों व आगंतुकों की यात्रा होगी और आसान
नई दिल्ली, 13 सितम्बर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा एम्स, नई दिल्ली के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज ‘AIIMS दिशा’ मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। यह अत्याधुनिक AI और IoT आधारित इंडोर नेविगेशन सिस्टम है, जो मरीजों, आगंतुकों और अस्पताल स्टाफ के लिए सहज, त्वरित और तनावमुक्त मार्गदर्शन सुनिश्चित करेगा।
Hon'ble Health Minister Shri J.P. Nadda Ji (@JPNadda) launched AIIMS DISHA, an AI & IoT-powered indoor navigation app at AIIMS New Delhi.
Download AIIMS DISHA for real-time navigation, wheelchair-friendly routes, and offline access to ensure a seamless hospital experience. pic.twitter.com/A27kLUj5Th— AIIMS, New Delhi 🇮🇳 (@aiims_newdelhi) September 13, 2025
इस एप्लीकेशन के माध्यम से उपयोगकर्ता ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर, फार्मेसी, बिलिंग काउंटर या किसी भी विभाग तक बिना किसी भ्रम और देरी के पहुंच सकेंगे।
एप की प्रमुख विशेषताएं
- BLE बीकन नेटवर्क – अस्पताल के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए सेंसर सटीक लोकेशन संकेत देंगे।
- डिजिटल मैप्स – विस्तृत नक्शे, जिनमें सभी विभाग और सुविधाएं चिह्नित होंगी।
- AI आधारित रूटिंग – मरीज की लोकेशन और गतिशीलता की ज़रूरत (जैसे ह्वीलचेयर) को ध्यान में रखकर सबसे आसान मार्ग सुझाया जाएगा।
- टर्न-बाय-टर्न मार्गदर्शन – आवाज और दृश्य दोनों रूपों में, कई भाषाओं में उपलब्ध।
- ऑफलाइन मोड – इंटरनेट न होने पर भी नेविगेशन संभव।
इस एप से क्या लाभ होगा?
- मरीजों और आगंतुकों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश और कम चिंता।
- अस्पताल में भीड़ प्रबंधन बेहतर और हेल्पडेस्क पर बोझ कम।
- स्टाफ के लिए समय की बचत और मरीजों की देखभाल पर अधिक ध्यान।
इस दौरान, एम्स निदेशक डॉ. (प्रो.) एम. श्रीनिवास ने कहा – ‘AIIMS दिशा स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाला कदम है। इससे एम्स केवल चिकित्सा सेवाओं का केंद्र ही नहीं, बल्कि डिजिटल हेल्थकेयर अवसंरचना का अग्रदूत बनेगा।’
वहीं, एम्स मीडिया सेल प्रभारी डॉ. (प्रो.) रीमा दत्ता ने कहा – ‘अस्पताल पहली बार आने वाले मरीजों और बुजुर्गों के लिए चुनौतीपूर्ण होते हैं। AIIMS दिशा उन्हें सहयोग और आत्मविश्वास का अनुभव देगा।’
