अहमदाबाद टेस्ट : सिराज और जडेजा का कहर, भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया
अहमदाबाद, 4 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट को तीन दिन में ही जीत लिया है। शुभमन गिल एंड कंपनी ने पारी और 140 रनों से जीत हासिल की। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया तो केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने भी शतकीय पारियां खेलीं।
Commanding performance from #TeamIndia 👏
A stellar all-round show to win the first #INDvWI test by an innings and 1️⃣4️⃣0️⃣ runs to take a 1️⃣-0️⃣ lead 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/MNXdZceTab@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YrHg0L8SQF
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में सिर्फ 162 रन और दूसरी पारी में 146 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 448 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। दोनों पारियों में मिलकर वेस्टइंडीज 448 रन तक नहीं पहुंच सकी, जिसकी वजह से बड़ी हार झेलनी पड़ी। जडेजा को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
𝙒𝙖𝙧𝙧𝙞𝙤𝙧'𝙨 𝙀𝙛𝙛𝙤𝙧𝙩 ⚔
1️⃣0️⃣4️⃣* runs with the bat 👏
4️⃣/5️⃣4️⃣ with the ball in the second innings 👌Ravindra Jadeja is the Player of the Match for his superb show in the first #INDvWI Test 🥇
Scorecard ▶ https://t.co/MNXdZceTab#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/xImlHNlKJk
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
वेस्टइंडीज का एक और आसान समर्पण, जो दोनों पारियों में सिर्फ़ 89.2 ओवर ही खेल पाया – यह दर्शाता है कि टेस्ट क्रिकेट में वे कितने कमज़ोर हैं। भारत ने दिन की शुरुआत 286 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित करके की, और मोहम्मद सिराज को शुरुआती बढ़त बनाने में ज़्यादा समय नहीं लगा, जिसमें नीतीश रेड्डी का एक शानदार कैच शामिल था, जिससे तेज नारायण चंद्रपॉल आउट हो गए।
Breaking new ground 🌟
Mohd. Siraj with a special performance to help #TeamIndia register a dominant win in the 1st Test🔝#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @mdsirajofficial pic.twitter.com/gkSuFIECQV
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
इसके बाद, रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और अनिश्चित बल्लेबाज़ी क्रम को अपने घेरे में ले लिया और मेहमान टीम का स्कोर 46/5 कर दिया। अथानाज़े और ग्रीव्स के बीच थोड़ी देर की साझेदारी हुई, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने सिराज के एक ही ओवर में दो विकेट चटकाने से पहले ही पारी को तोड़ दिया।
जडेजा और कुलदीप यादव ने पुछल्ले बल्लेबाज़ों को आउट करके एक व्यापक जीत दर्ज की और भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। वेस्ट इंडीज ने भारत में पिछले पांचों टेस्ट हारे हैं जिनमें से चार में उसे पारी की हार और एक में 10 विकेट से पराजय मिली है। इनमें से कोई भी टेस्ट तीन दिन से ज्यादा नहीं जा पाया है।
भारत की विंडीज के खिलाफ यह आठवीं पारी से जीत है। भारत ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 448 के स्कोर पर आज पारी घोषित कर 286 की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को आठवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल (आठ) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसे बाद 11वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने जॉन कैंपबेल (14) को अपना शिकार बना लिया।
ब्रैंडन किंग (पांच) और कप्तान शाई होप (एक) को भी जडेजा ने अपना शिकार बनाया। जमने का प्रयास कर रहे ऐलेक ऐथनेज (38) को वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। जस्टिन ग्रीव्स (25), जोमेल वारिकन (शून्य) को सिराज ने आउट किया। 42वें ओवर में जडेजा ने जोहान लेन (14) को आउटकर वेस्टइंडीज को नौवां झटका दिया।
46वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने जेडन सील्स (22) को आउटकर 146 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का अंत कर दिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 13 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने 11 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिये। कुलदीप यादव को दो विकेट मिले वाशिंगटन सुंदर ने एक बल्लेबाज को आउट किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 162 के स्कोर पर ढेर कर दिया था।
31 साल से नहीं हारी टीम इंडिया
इस जीत में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा योगदान दिया, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने 31 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अजेय अभियान बरकारार रखा। 1994 के बाद से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में कोई टेस्ट नहीं गंवाया है। इस दौरान दोनों टीमों ने 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 9 टेस्ट भारत के नाम रहे, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए।
