
अहमदाबाद : विजयादशमी के पर्व पर 33 दिव्यांग भाई-बहनों को चादरें वितरित की गईं
अहमदाबाद, 6 अक्टूबर। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक के.आर. चौहान ने 33 दिव्यांग भाई -बहनों को विजयादशमी के उपलक्ष्य में चादरें वितरित कर इनके साथ पर्व की खुशी साझा की। इस कार्यक्रम की सहयोग राशि दुबई में कारोबार कर रहे के.आर.चौहान के बाल सखा डो. देवजी सोलंकी ने भिजवाई है।
इस अवसर पर उनहोंने कहा, ‘अपने अंदर खुशी ढूंढना आसान नहीं है। सच यह भी है कि बाहर कहीं और इसे ढूंढना संभव भी नहीं है। आज एक नए सामाजिक कार्यकर्ता श्री किरणभाई पटेल हमसे जुड़े। ईश्वर कृपा से हमारे काम में और तेजी आएगी व हम अधिक संख्या मे लोगों को इस मिशन से लाभान्वित करने में सफल होंगे।’
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘आपके परिवार जनों के शुभ प्रसंगों (जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ)के अवसर पर कुछ दान पुण्य करने की प्रेरणा होती है तो कृपया हमें सेवा का अवसर प्रदान करें।’