1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम पर हुई पैसों की बरसात, BCCI ने कर दिया मालामाल
एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम पर हुई पैसों की बरसात, BCCI ने कर दिया मालामाल

एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम पर हुई पैसों की बरसात, BCCI ने कर दिया मालामाल

0
Social Share

नई दिल्ली, 29 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तान को टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में 5 विकेट से शिकस्त दी है और 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीत ली है। पाकिस्तान ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 147 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने तिलक वर्मा, शिवम दुबे और संजू सैमसन की पारियों की बदौलत टारगेट चेज कर लिया।

  • BCCI ने 21 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

अब एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम और उसके सहयोगी स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि का ऐलान किया है। अभी यह नहीं बताया गया है कि किस प्लेयर को कितना पैसा मिलेगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है, जिसमें 7 बार वनडे फॉर्मेट और दो बार टी20 फॉर्मेट के खिताब शामिल हैं। भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम है। वहीं श्रीलंकाई टीम ने कुल 6 बार और पाकिस्तानी टीम सिर्फ दो बार एशिया कप की ट्रॉफी जीत पाई है।

  • कुलदीप यादव ने झटके चार विकेट

टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 146 रन बनाए। टीम के लिए साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने दमदार शुरुआत दिलाई और 84 रनों की साझेदारी की। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी बिखर गई और पूरी टीम सिर्फ 146 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने अपने आखिरी 9 विकेट 33 रनों के अंदर गंवा दिए। भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह के खाते में दो-दो विकेट गए।

भारतीय टीम के लिए तिलक वर्मा ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 53 गेंदों में कुल 69 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनके अलावा शिवम दुबे ने 22 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code