पंजाब में जीत के बाद बोले केजरीवाल – ‘हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की और पूरे सिस्टम को बदल दिया’
नई दिल्ली, 10 मार्च। पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी को तीन चौथाई बहुमत से मिली बंपर जीत के बाद ‘आप’ के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में इंकलाब आया है और इसके लिए राज्य की जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली-पंजाब का इंकलाब अब पूरे देश में फैलेगा।
देश में ईमानदार राजनीति की नई उम्मीदों की ये शानदार जीत आप सभी को मुबारक हो | LIVE https://t.co/di2lAP83FJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2022
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘पंजाब में इंकलाब आया है, आज बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गई हैं। जितने भी बड़े नाम थे, सब हार गए हैं। हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की और पूरे सिस्टम को बदल दिया।
केजरीवाल आतंकवादी नहीं, देश का सच्चा सपूत है
केजरीवाल ने कहा, ‘सभी पार्टियों ने हमारे खिलाफ साजिशें रचीं, जब ये सफल नहीं हुए तो इन्होंने केजरीवाल को आतंकवादी कह दिया था। आज देश की जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं, देश का सच्चा सपूत है।’
ऐसा भारत बनाएंगे, जहां पर सभी के बच्चों को शिक्षा मिलेगी
‘आप’ संयोजक केजरीवाल ने बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा, ‘हम एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां पर सभी के बच्चों को शिक्षा मिलेगी। आज हमारे बच्चों को मेडिकल की शिक्षा लेने के लिए यूक्रेन में जाना पड़ता है। लेकिन हम ऐसा भारत बनाएंगे, जहां बच्चों को यहां पर ही शिक्षा मिले।’
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘चरणजीत सिंह चन्नी को मोबाइल रिपेयर की दुकान पर काम करने वाले शख्स ने हराया है। लोगों ने विश्वास जताया है। हमें इतना बहुमत मिला है, जिससे डर भी लगता है। लेकिन अगर कोई आपको गाली दे, तो हमें उसे स्वीकार करना और सेवा की राजनीति करनी है।’