सिडनी में जीत के बाद रोहित-कोहली ने प्रशंसकों को किया भावुक, बोले – ‘पता नहीं, दोबारा ऑस्ट्रेलिया आ पाएंगे…’
सिडनी, 25 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिनी सीरीज गंवाने के बाद शनिवार को यहां खेले गए औपचारिक तीसरे व अंतिम मैच में भारत को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दो अनुभवी सितारों – रोहित शर्मा व विराट कोहली को भी इस तथ्य का अहसास है कि यह टीम इंडिया के साथ बतौर सदस्य यह उनका अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा है, तभी तो दोनों ने मैच के बाद अपने बयानों से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर उमड़े प्रशंसकों को भावुक कर दिया।
चूंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा माना जा रहा है, लिहाजा फैन्स का सैलाब उमड़ना स्वाभाविक था। अंततः अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद रोहित-कोहली ने एडम गिलक्रिस्ट व रवि शास्त्री से बातचीत में प्रशंसकों का आभार जताया।
सिडनी में क्रिकेट खेलना तो बेहद यादगार होता है – रोहित
रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे हमेशा यहां आकर खेलने में मजा आता है। सिडनी में क्रिकेट खेलना तो खास तौर पर बेहद यादगार होता है। 2008 की यादें ताजा हो गईं, जब मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया आया था। यह मजेदार रहा, पता नहीं आगे हम यहां दोबारा खेलने आएंगे या नहीं। लेकिन हर पल का हमने आनंद लिया है। हमने हमेशा खेल का मजा लिया है, चाहे कितने भी अवॉर्ड्स और तारीफें मिली हों। पिछले 15 वर्षों में जो हुआ, उसे भूल जाइए, मुझे यहां खेलना हमेशा अच्छा लगा है। मुझे यकीन है विराट के लिए भी यह एहसास वैसा ही है। शुक्रिया ऑस्ट्रेलिया।’
कोहली बोले – ‘टारगेट का पीछा करते हुए हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करता हूं’
विराट कोहली ने कहा, ‘आपने भले ही लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेली, लेकिन यह खेल हर बार आपको कुछ नया सिखा देता है। मैं कुछ ही दिनों में 37 वर्ष का होने वाला हूं, लेकिन टारगेट का पीछा करते हुए हमेशा मैं बेहतरीन प्रदर्शन करता हूं। रोहित के साथ मैच जिताऊ साझेदारी करना शानदार रहा। शुरुआत से ही हमने हालात को अच्छी तरह समझा और यही चीज हमें एक जोड़ी के तौर पर हमेशा मजबूत बनाती रही है।
‘दर्शकों का बहुत धन्यवाद, जो बड़ी संख्या में हमें समर्थन देने आए’
कोहली ने आगे कहा, ‘अब शायद हम सबसे अनुभवी जोड़ी हैं। लेकिन जब हम युवा थे, तब भी हमें पता था कि बड़ी साझेदारी करके हम विपक्षी टीम को पछाड़ सकते हैं। यह सब 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से शुरू हुआ था। यदि हम मिलकर बड़ी साझेदारी करते हैं तो हम जानते हैं कि टीम को जीत तक ले जा सकते हैं। हमें इस देश में खेलना हमेशा पसंद रहा है, हमने यहां कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। दर्शकों का बहुत धन्यवाद, जो बड़ी संख्या में हमें समर्थन देने आए।’
‘युवाओं को इस सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा’
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे रोहित ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में आप यही उम्मीद करते हैं, यह आसान नहीं होता है। आपको परिस्थिति को समझना होता है। लंबे समय से नहीं खेला था, ऐसे में यहां आने से पहले अच्छी तैयारी की थी। हम सीरीज नहीं जीत सके, फिर भी बहुत सारी सकारात्मक चीजें हुई हैं। युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।’
सिडनी एक दिनी के रोचक तथ्य : कोहली ने संगकारा को पछाड़ा, सचिन की बराबरी पर पहुंचे रोहित
‘हिटमैन’ के नाम से लोकप्रिय रोहित ने कहा, ‘जब मैं पहली बार आया था, तो सीनियर्स ने काफी मदद की थी। संदेश देना हमारा काम है। विदेश जाकर क्रिकेट खेलना कभी आसान नहीं होता। खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं, आपके पास कोई गेम-प्लान होना चाहिए। मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत पसंद है। सिडनी से अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं, शानदार जगह और शानदार दर्शक. मुझे अपना काम करना पसंद है और उम्मीद है कि मैं ऐसा करता रहूंगा।’
