1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिका के बाद अब मैक्सिको ने किया टैरिफ हमला, भारत समेत कई देशों पर 50% टैरिफ
अमेरिका के बाद अब मैक्सिको ने किया टैरिफ हमला, भारत समेत कई देशों पर 50% टैरिफ

अमेरिका के बाद अब मैक्सिको ने किया टैरिफ हमला, भारत समेत कई देशों पर 50% टैरिफ

0
Social Share

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर। कुछ माह पहले दुनिया अमेरिका ने तमाम देशों पर टैरिफ लगाकर तहलका मचाया था। अब एक अन्य दक्षिण अमेरिकी देश मैक्सिको ने भी बड़ा कदम उठाते हुए टैरिफ हमला कर दिया है। इस क्रम में मैक्सिको ने चीन व भारत समेत कई एशियाई देशों से आने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत हाई टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जो अमेरिका की तरह ही 50% तक होगा।

नए टैरिफ वर्ष 2026 से लागू होने वाले हैं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैक्सिको की सीनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। टैरिफ बढ़ाने वाले विधेयक के पक्ष में मैक्सिको की सीनेट ने 76 वोट पड़े जबकि विरोध में 5 वोट रहे। इसके अलावा 35 अनुपस्थित वोटों के साथ इसे पारित कर दिया गया। ये नए टैरिफ अगले वर्ष यानी 2026 से लागू होने वाले हैं। इससे खासतौर पर उन देशों को बड़ा झटका लगने वाला है, जिनका मेक्सिको के साथ कोई ट्रेड समझौता नहीं है।

चीन व भारत सहित ये एशियाई देश ज्यादा प्रभावित होंगे

इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में चीन, भारत, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड और इंडोनेशिया सबसे ऊपर हैं। इन सभी देशों से आने वाले ऑटो पार्ट्स, टेक्सटाइल, स्टील समेत अन्य सामानों पर अगले साल से मैक्सिको 50% तक टैरिफ वसूलेगा। इसके अलावा कई सामानों पर टैरिफ को बढ़ाकर 35 फीसदी तक किया गया है। 35% तक किया जा रहा है।

मैक्सिको ने इसलिए उठाया ये कदम

दरअसल, अमेरिका की तरह ही मैक्सिको ने भी टैरिफ बढ़ाने का यह कदम अपने स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया है। हालांकि, इसका असर कितना होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. हालांकि, व्यापार समूहों ने इस टैरिफ हाइक का जमकर विरोध भी किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Maxico Tariff Hike के इस कदम को लेकर विश्लेषकों और प्राइवेट सेक्टर ने तर्क दिया है कि यह फैसला दरअसल संयुक्त राज्य अमेरिका को खुश करने और अगले वर्ष 3.76 अरब डॉलर का अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने के लिए लिया गया है क्योंकि मेक्सिको अपने राजकोषीय घाटे को दूर करने का प्रयास कर रहा है।

भारत-मैक्सिको के बीच व्यापार पर एक नजर

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ वर्षों में भारत और मैक्सिको के बीच व्यापार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्ष 2022 में दोनों देशों के बीच वस्तुओं का व्यापार 11.4 अरब डॉलर तक पहुंच गया था हालांकि 2023 में इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 10.6 अरब डॉलर पर आ गया जबकि 2024 में इसमें फिर से तेजी आई है और ये 11.7 अरब डॉलर ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। भारत का मैक्सिको के साथ ट्रेड सरप्लस भी काफी अधिक है, 2024 में मैक्सिको को भारत का निर्यात लगभग 8.9 अरब डॉलर था जबकि आयात 2.8 अरब डॉलर था।

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code