1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. महाकुम्भ भगदड़ : बिहार से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनें रद, कई ट्रेनों के रूट बदले
महाकुम्भ भगदड़ : बिहार से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनें रद, कई ट्रेनों के रूट बदले

महाकुम्भ भगदड़ : बिहार से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनें रद, कई ट्रेनों के रूट बदले

0
Social Share

पटना/प्रयागराज 29 जनवरी। प्रयागराज महाकुम्भ मेले में मौनी अमावस्या पर आज तड़के स्नानार्थियों के बीच मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबरों के बाद भारतीय रेलवे ने विभिन्न स्थानों से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया है। इसी क्रम में बिहार से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को भी अगले आदेश तक रद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं कई ट्रेनों को प्रयागराज से डाइवर्ट भी किया जा रहा है।

रेलवे के इस फैसले का असर बिहार की लगभग 39 ट्रेनों पर पड़ा है। रेलवे के वॉर रूम में महाप्रबंधक खुद वस्तुस्थिति की निगरानी कर रहे हैं। दानापुर रेलवे कंट्रोल के भी वरीय अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि अगले तीन दिनों के लिए ट्रेनों का रूट चार्ट भी बनाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकुम्भ में जाने वाले यात्रियों की भीड़ पटना स्टेशन समेत बिहार के कुछ अन्य स्टेशनों पर भी नजर आई थी। हालत यह है कि भीड़ की वजह से कई ट्रेनों के एसी बोगी में जिन लोगों का रिजर्वेशन है, वो स्टेशन पर ही रह गए थे। इसके अलावा कुछ ट्रेनों पर नाराज यात्रियों का गुस्सा भी फूटा था, जिसमें ट्रेन के शीशे टूट गए थे।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जताया दुख

इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महाकुंभ हादसे को लेकर एक्स पर लिखा, ‘प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ एवं श्रद्धालुओं के घायल होने एवं मौत की अत्यंत दुःखद खबर हृदय विदारक है। ईश्वर दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। भगवान सबको सकुशल रखें।’

औरंगाबाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकुम्भ में उमड़ी भीड़ को देखते हुए आज गया की ओर से दिल्ली के तरफ आने वाली तीन ट्रेनें रद रहेंगी। इनमें 12397 महाबोधी एक्सप्रेस, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एवं 13305 धनबाद – सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं। आज यात्रियों के पास सिर्फ तीन विकल्प मौजूद रहेंगे। 13553 आसनसोल – वाराणसी मेमू, 03699 गया – डीडीयू स्पेशल व 12381 पूर्वा एक्सप्रेस (हावड़ा से तीन घंटे लेट चलेगी)।

ट्रेनों को लेकर रेलवे ने दिया स्पष्टीकरण

इधर महाकुम्भ में भगदड़ की घटना के बाद प्रयागराज स्टेशन की मौजूदा स्थिति को लेकर रेलवे बोर्ड के पीआरओ दिलीप कुमार ने कहा, ‘रेलवे ने इस महाकुम्भ के लिए अपनी व्यापक योजना जो बनाई थी, उसके अनुसार हम लोग काम कर रहे हैं। आज मौनी अमावस्या का दिन है, आज हमारी प्लानिंग थी कि मौनी अमावस्या में स्नान करने के बाद जब श्रद्धालु अपने घरों की और रवाना होंगे तो वहां से अनारक्षित श्रेणी की ट्रेनें अधिक संख्या में चलें, जिससे ज्यादा लोग सफर कर सकें। लेकिन आधीरात के बाद जब ये घटना घटी तो एक-दो ट्रेनों को कुछ समय के लिए रेगुलेट किया गया था। अब उसे ठीक कर दिया गया है यानी कि कुछ ट्रेनों को होल्ड पर रखा गया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code