इंदौर टेस्ट में हार के बाद आईसीसी से भी भारत को झटका, होल्कर स्टेडियम की पिच को बताया खराब
नई दिल्ली, 3 मार्च। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे ही दिन मिली नौ विकेट की शिकस्त के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से भी बड़ा झटका सहना पड़ा, जब विश्व क्रिकेट को संचालित करने वाली सर्वोच्च नियामक संस्था ने शुक्रवार को कहा कि ‘आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इंदौर की पिच खराब है, जिस पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया।
आयोजन स्थल को तीन डिमेरिट अंक मिले
आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इस संबंध में अधिकारियों की चिंताओं को व्यक्त करते हुए और दोनों टीमों के कप्तानों के साथ परामर्श के बाद आईसीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपी। मूल्यांकन के बाद आयोजन स्थल को तीन डिमेरिट अंक मिले हैं। पिच की रिपोर्ट बीसीसीआई को भेज दी गई है। बीसीसीआई यदि प्रतिबंध के खिलाफ अपील करना चाहता है तो उसके पास इसके लिए 14 दिनों का समय है।
आयोजन स्थल को तीन डिमेरिट अंक मिले, प्रतिबंध भी लग सकता है
आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इस संबंध में अधिकारियों की चिंताओं को व्यक्त करते हुए और दोनों टीमों के कप्तानों के साथ परामर्श के बाद आईसीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपी। मूल्यांकन के बाद आयोजन स्थल को तीन डिमेरिट अंक मिले हैं और भविष्य में इस स्टेडियम में टेस्ट मैच का आयोजन करने पर प्रतिबंध भी लग सकता है। पिच की रिपोर्ट बीसीसीआई को भेज दी गई है। बीसीसीआई यदि प्रतिबंध के खिलाफ अपील करना चाहता है तो उसके पास इसके लिए 14 दिनों का समय है।
मैच में गिरे 31 विकेटों में 26 स्पिनर्स के खाते में गए
गौरतलब है कि दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से स्पिन के अनुकूल सतह से काफी मदद मिली। पहले दिन गिरे सभी 14 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए थे। दूसरे दिन 16 विकेटों का पतन हुआ, जिनमें 11 विकेट स्पिनरों ने लिए। तीसरे दिन गिरा इकलौता विकेट भी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खाते में गया। इस प्रकार पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए।
रोहित ने भी पिच को लेकर दिया बयान
मुकाबले के बाद रोहित शर्मा से भी इंदौर की पिच को लेकर तीखे सवाल किए गए थे, जिस पर भारतीय कप्तान ने पलटवार करते हुए कहा था कि पिच की इतनी ज्यादा बात नहीं होनी चाहिए क्योंकि उस्मान ख्वाजा और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों ने इसी पिच पर रन भी बनाकर दिखाए हैं। इसके अलावा उन्होंने सीधे तौर पर इस तरह की सतह पर खेलना अपने आप के लिए एक चुनौती बताया। साथ ही हिटमैन के अनुसार इस प्रकार के मुकाबले रोमांचक भी होते हैं।