आईपीएल -17 : ऋतुराज की कप्तानी पारी के बाद देशपाण्डे की मारक गेंदबाजी, CSK ने SRH से चुकता किया हिसाब
चेन्नई, 28 अप्रैल। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (98 रन, 54 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) की कप्तानी पारी के बाद मीडियम पेसर तुषार देशपांडे की मारक गेंदबाजी (4-27) से मौजूदा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की राह ज्यादा ही आसान हो गई, जिसने रविवार की रात यहां घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मैच में 78 रनों से हराया और इस टीम के साथ पिछली मुलाकात में छह विकेट से मिली शिकस्त का हिसाब भी चुकता कर दिया।
Batting 🤝 Bowling 🤝 Fielding @ChennaiIPL put on a dominant all-round performance & continue their good show at home 🏠
Scorecard ▶️ https://t.co/uZNE6v8QzI#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/RcFIE9d46K
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
गायकवाड़, मिचेल व शिवम के सहारे 212 तक पहुंचे सुपर किंग्स
एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सीएसके ने गायकवाड़, डेरिल मिचेल (52 रन, 32 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व शिवम दुबे (नाबाद 39 रन, 20 गेंद, चार छक्के, एक चौका) के तेज प्रहारों से तीन विकेट पर ही 212 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। जवाब में सनराइजर्स की टीम 18.5 ओवरों में 134 रनों पर ही सीमित हो गई।
Skipper Ruturaj Gaikwad bags the Player of the Match Award for his elegant performance 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/uZNE6v8QzI#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/4qwm4eM5Co
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
पांचवीं जीत से तीसरे स्थान पर पहुंची सीएसके टीम
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ पिछले लगातार दो मैचों में पराजय के बाद जीत की राह पर लौटी सीएसके की टीम नौ मैचों में पांचवीं जीत से 10 अंक लेकर तालिका में तीन पायदान की छलांग के साथ राजस्थान रॉयल्स (नौ मैचों में 16 अंक) व कोलकाता नाइट राइडर्स (आठ मैचों में 10 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं नौ मैचों में लगातार दूसरी और कुल चौथी हार झेलने वाली सनराइजर्स टीम के भी 10 अंक हैं, लेकिन वह एक पायदान के नुकसान से चौथे स्थान पर पिछड़ गई।
देशपाण्डे ने शुरुआत बिगाड़ी तो हैदराबादी टीम वापसी नहीं कर सकी
दरअसल, कठिन लक्ष्य के सामने एसआरएच की शुरुआत ही बिगड़ गई, जब देशपाण्डे ने जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे दोनों ओपनरों – ट्रेविस हेड (13 रन, सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) व अभिषेक शर्मा (15 रन, नौ गेंद, एक छक्का, एक चौका) के अलावा अनमोलप्रीत सिंह (0) को सिर्फ 40 रनों के भीतर लौटा दिया।
Travis Head ✅
Anmolpreet Singh ✅Tushar Deshpande making the most of his first over 💪#SRH 42/3 after 4 overs
Watch the match LIVE on @officialjiocinema and @starsportsindia 💻📱#TATAIPL | #CSKvSRH | @ChennaiIPL pic.twitter.com/d9AuXctocS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
इसके बाद पारी के सर्वोच्च स्कोकर एडन मार्करम (32 रन, 26 गेंद, चार चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों ने कोशिश कीं। लेकिन 11वें ओवर में 85 के योग पर मार्करम के रूप में पांचवां विकेट खोने के बाद हैदराबादी टीम वापसी नहीं कर सकी। देशपाण्डे के अलावा मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान ने भी आपस में चार विकेट बांटे।
ऋतुराज व मिचेल के बीच 65 गेंदों पर 107 रनों की साझेदारी
इसके पूर्व सीएसके की पारी में अजिंक्य रहाणे (9) भले ही तीसरे ही ओवर में चलते बने। लेकिन पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार के बावजूद नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले ऋतुराज ने तत्काल कमान संभाल ली। उन्होंने डेरिल मिचेल संग 65 गेंदों पर 107 रनों की जानदार शतकीय साझेदारी कर दी।
💯 in the last match followed by a 5️⃣0️⃣ 🫡
Skipper Ruturaj Gaikwad setting the platform at the halfway stage 💛
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #CSKvSRH | @ChennaiIPL pic.twitter.com/I7Yupi7U09
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
शिवम संग गायकवाड़ ने जोड़े 74 रन
मिचेल 14वें ओवर में जयदेव उनादकट के शिकार हुए तो शिवम दुबे ने पैर जमा दिए। गायकवाड़ व शिवम ने 35 गेंदों पर 74 रनों की साझेदारी से स्कोर 200 पहुंचा दिया। हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ऋतुराज लगातार दूसरे शतक से दो रन दूर थे, तभी टी. नटराजन ने उन्हें लौटा दिया। महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद पांच रन, दो गेंद, एक चौका) दुबे संग नाबाद लौटे।
आज का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।