मादुरो को ‘पकड़ने’ के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को दी धमकी,जानें क्या कहा…
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेज़ुएला को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज़ को चेतावनी दी है। रविवार को एयर फ़ोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर रोड्रिग्ज़ ने अमेरिका की बात नहीं मानी तो उनका अंजाम भी निकोलस मादुरो जैसा हो सकता है। सत्ता परिवर्तन और नेशन बिल्डिंग के ख़िलाफ़ अपने पुराने बयानों पर सवाल किए जाने पर ट्रंप ने कहा, “यह हमारा इलाक़ा है, मोनरो डॉक्ट्रिन के तहत।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका की ज़िम्मेदारी है कि उसके आसपास के देश स्थिर और सफल हों और वहां से तेल बिना किसी रुकावट के बाहर आ सके। ट्रंप ने वेनेज़ुएला को “डेड” बताते हुए कहा कि देश को “वापस पटरी पर लाना” ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि वेनेज़ुएला के इंफ़्रास्ट्रक्चर को दोबारा खड़ा करने के लिए तेल कंपनियों को बड़े पैमाने पर निवेश करना होगा।
हालांकि बाद में ट्रंप ने साफ़ किया कि अमेरिका खुद कोई निवेश नहीं करेगा, लेकिन देश और वहां के लोगों का ख़याल रखेगा, जिनमें वे वेनेज़ुएलाई लोग भी शामिल हैं जो मजबूरी में अपना देश छोड़कर अमेरिका में रह रहे हैं। जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर डेल्सी रोड्रिग्ज़ देश की अगुआई करेंगी, तो ट्रंप ने कहा कि उनकी टीम उनसे संपर्क में है, लेकिन चेतावनी दी कि अगर उन्होंने अमेरिकी निर्देशों का पालन नहीं किया तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं।
