चीन के बाद अब ताइवान का शक्ति प्रदर्शन, ताइवानी सेना ने शुरू किया युद्धाभ्यास
नई दिल्ली, 9 अगस्त। ताइवान की सेना ने मंगलवार को लाइव-फायर आर्टिलरी ड्रिल शुरू की है। इसे चीन द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए युद्धाभ्यास का जवाब माना जा रहा है। ताइवान की आठवीं सेना कोर के प्रवक्ता लू वोई-जे ने कहा हालांकि कि सोमवार को अभ्यास पहले से ही निर्धारित था और चीन के अभ्यास के जवाब में आयोजित नहीं किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि टारगेट फ्लेयर्स और तोपखाने की गोलीबारी के साथ 0040 GMT के तुरंत बाद दक्षिणी काउंटी पिंगटुंग में अभ्यास शुरू हो गया।
सेना ने कहा कि मंगलवार और गुरुवार को होने वाले ताइपे के अभ्यास में सैकड़ों सैनिकों और लगभग 40 हॉवित्जर की तैनाती शामिल होगी। चीन ने इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद यह कहते हुए बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास शुरू कर दिए थे कि उनकी यात्रा ‘एक चीन नीति’का उल्लंघन किया है।
- ताइवान ने कहा चीन का सैन्य अभ्यास ‘हमले’ जैसा
ताइवान ने शनिवार (6 अगस्त) को कहा था कि चीन का सैन्य अभ्यास स्वशासित द्वीप पर हमले की तरह प्रतीत होता है, क्योंकि चीन के कई युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार किया है। गौरतलब है कि ताइवान (Taiwan) पर चीन (China) अपना दावा जताता है और उसने धमकी दी है कि जरूरत पड़ने पर वह बलपूर्वक इस द्वीप को अपने कब्जे में ले लेगा।