विश्व कप क्रिकेट : अफगानिस्तान की चौथी जीत, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हरा सेमीफाइनल की रेस दिलचस्प बनाई
लखनऊ, 3 नवम्बर। मेजबान भारत यदि आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में अब तक अजेय रहते हुए लगातार सातवीं जीत के सहारे सबसे पहले सेमीफाइनल का टिकट सुरक्षित कर चुका है तो अफगानिस्तान का सफर भी अविस्मरणीय बनता जा रहा है। इस एशियाई देश ने विश्व कप में अपने सर्वश्रेष्ठ अभियान को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को यहां 111 गेंदों के रहते नीदरलैंड्स को सात विकेट की आसान शिकस्त दी और सात मैचों में चौथी जीत से सेमीफाइनल की रेस को दिलचस्प बना दिया।
𝐀𝐅𝐆𝐇𝐀𝐍𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐖𝐈𝐍! 🙌#AfghanAtalan, led by half-centuries from the skipper @Hashmat_50 (56*) and @RahmatShah_08 (52), successfully chased down the target by 7 wickets to register 4th victory at the ICC #CWC23. 👍
Well done Atalano! 👏#AFGvNED | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/zNLiW1Fakx
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 3, 2023
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी डच टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद चार बल्लेबाजों के रनआउट होने के बाद अफगानी स्पिनरों का सामना नहीं कर सकी औ 46.3 ओवरों में 179 रनों पर सीमित हो गई। जवाब में अफगानिस्तान ने कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी (नाबाद 56 रन, 64 गेंद, छह चौके) व रहमत शाह (52 रन, 54 गेंद, आठ चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से 31.3 ओवरों में सिर्फ तीन विकेट खोकर 181 रन बना लिए।
Post-WIN Scenes in Lucknow! 🤝#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvNED | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/JhOOHi5fIB
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 3, 2023
चौथी जीत के साथ अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड को पकड़ा
अफगानिस्तान की सात मैचों में यह चौथी जीत थी और अब आठ अंकों के सहारे उसने पाकिस्तान को पीछे छोड़ने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को जा पकड़ा है। हालांकि कमजोर नेट रन रेट के चलते वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। अब अफगानिस्तान के अंतिम दो मैच क्रमशः ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका से होने हैं और यदि उसने कोई करिश्मा किया तो फिर सेमीफाइनल के बचे तीन स्थानों के लिए वाकई मारामारी की स्थिति बन जाएगी।
Mohammad Nabi's economical three-wicket haul garners him the @aramco #POTM against the Netherlands 🎉#CWC23 | #NEDvAFG pic.twitter.com/P5WFFDNfnN
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 3, 2023
दूसरी तरफ डच टीम सात मैचों में पांचवीं पराजय के बाद चार अंक लेकर आठवें स्थान पर है और स्पर्धा से उसकी विदाई तय हो चुकी है। उसे अपने अंतिम दो मैचों में क्रमशः इंग्लैंड और भारत से खेलना है। फिलहाल नीदरलैंड्स के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर पहले ही वाहवाही बटोर चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि फिसड्डी इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
रहमत शाह की लगातार तीसरी फिफ्टी, हशमतुल्लाह ने खेली मैच जिताऊ पारी
मुकाबले की बात करें तो कमजोर लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान को तनिक भी दिक्कत नहीं हुई। ओपनरद्वय रहमानुल्लाह गुरबाज (10) व इब्राहिम जादरान (20) भले ही 11वें ओवर तक 55 रनों के भीतर लौट गए। लेकिन इसके बाद विश्व कप में लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ने वाले रहमत शाह ने कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी संग 74 रनों की साझेदारी कर दी और फिर हशमतुल्लाह ने अजमतुल्लाह ओमरजई (नाबाद 31 रन, 28 गेंद, तीन चौके) के साथ अटूट 52 रनों की भागीदारी से दल की आसान जीत सुनिश्चित कर दी।
डच पारी में शीर्ष क्रम के 5 में 4 बल्लेबाज रन आउट हुए
इसके पूर्व डच पारी में ‘आ बैल मुझे मार’ वाली कहानी दिखी। मसलन, पहले ही ओर में ओपनर वेसली बारेसी (1) को खोने के बाद नीदरैंड्स ने 10 ओवरों के पॉवरप्ले में तेज हाथ दिखाते हुए 66 रन जोड़ दिए थे। लेकिन इसके बाद एक-दो नहीं वरन शीर्ष क्रम के पांच में चार बल्लेबाज हाराकिरी के बीच रन आउट हो गए। एक दिनी क्रिकेट में पहली बार ऐसा दृश्य दिखा।
मैक्स ओ’दाउद (42 रन, 40 गेंद, नौ चौके) व कोलिन एकरमान (29 रन, 35 गेंद, चार चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 63 गेंदों पर 69 रनों की भागीदारी की। लेकिन इसके बाद इन दोनों के अलावा कप्तान स्टीव एडवर्ड्स (0) भी 19 रनों के भीतर रन आउट हो गए।
एंजेलब्रेच ने जड़ा नीदरलैंड्स का इकलौता अर्धशतक
उधर साइब्रांड एंजेलब्रेच ने कमान संभालते हुए टीम का इकलौता अर्धशतक (58 रन, 86 गेंद, छह चौके) जड़ा। लेकिन उन्हें सामने वाले छोर से सहयोग देने वाला बल्लेबाज नहीं मिला। परिणाम यह हुआ कि स्पिनरद्वय ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मो. नबी (3-28) व नूर अहमद (2-31) के सामने डच टीम फंस गई। आठवें विकेट के रूप में आउट हुए एंजेलब्रेच भी रन आउट के शिकार बने।
शनिवार के मैच : न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (बेंगलुरु, पूर्वाह्न 10.30 बजे), ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (अहमदबाद, अपराह्न दो बजे)।