1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : जादरान व ओमरजई के सहारे अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिखाया बाहर का रास्ता
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : जादरान व ओमरजई के सहारे अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिखाया बाहर का रास्ता

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : जादरान व ओमरजई के सहारे अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिखाया बाहर का रास्ता

0
Social Share

लाहौर, 26 फरवरी। धाकड़ बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के पराक्रमी शतक (177 रन, 146 गेंद, छह छक्के,12 चौके) व पेसर अजमतुल्लाह ओमरजई की मारक गेंदबाजी (5-58) के सामने शतकवीर जो रूट (120 रन, 111 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) का प्रयास नाकाफी साबित हुआ और अफगानिस्तान ने अंतिम ओवर तक खिंची रोमांचक कश्मकश में एक गेंद के रहते आठ रनों की रोमांचक जीत से खुद को जहां ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखा वहीं इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

जादरान का रिकॉर्डतोड़ शतक, ओमरजई ने किए 5 शिकार

गद्दाफी स्टेडियम में ‘करो या मरो’ वाले ग्रुप बी के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम ने 23 वर्षीय जादरान के रिकॉर्डतोड़ शतकीय प्रहार और उनकी तीन बहुमूल्य साझेदारियों से सात विकेट पर 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाबी काररवाई में इंग्लैंड अंतिम ओवर तक संघर्ष के बावजूद 49.5 ओवरों में 317 रनों तक पहुंचकर ठहर गया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को रावलपिंडी में बारिश के चलते रद हुए मुकाबले ने इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच को नॉकआउट की शक्ल प्रदान कर दी थी। वजह, इंग्लैंड व अफगानिस्तान की टीमें अपने पहले मैच में क्रमशः ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका से हार चुकी थीं, इसलिए आज के मैच में हारने वाली टीम की विदाई तय थी। अंततः दिल की धड़कनों को बढ़ा देने वाली भिड़ंत में अफगानिस्तान भाग्यशाली साबित हुआ जबकि इंग्लैंड लगातार दूसरी हार के चलते अपनी चुनौती गंवा बैठा।

अब ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका व अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल की होड़

इस जीत से अफगानिस्तान के दो मैचों से दो अंक हो गए हैं और अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए उसे शुक्रवार को इसी मैदान पर अपने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया (तीन अंक) पर जीत हासिल करनी ही होगी। लेकिन अफगानिस्तान की हार ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का टिकट दे देगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका एक मार्च को कराची में इंग्लैंड के खिलाफ जीत से सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगा।

जो रूट ने डकेट व बटलर संग कीं अर्धशतकीय भागीदारियां

खैर, मुकाबले की बात करें तो कठिन लक्ष्य के सामने जो रूट ने 30 पर दो विकेट की खराब शुरुआत से इंग्लैंड को उबारा। उन्होंने पिछले मैच के शतकवीर बेन डकेट (38 रन, 45 गेंद, चार चौके) संग तीसरे विकेट के लिए 68 और कप्तान जोस बटलर (38 रन, 42 गेंद, दो चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 83 रनों की दो परिश्रमी साझेदारियां कीं।

स्कोर कार्ड

हालांकि डकेट और बटलर के जल्दी आउट होने का खामियाजा इंग्लैंड को भुगतना पड़ा क्योंकि रूट एक छोर पर अकेले पड़ गए थे। रूट ने काफी संयम के साथ बल्लेबाजी की और जोखिम लेने से बचते रहे। उन्होंने राशिद खान की गेंद पर एक रन लेकर 2019 के बाद से पहला व कुल 17वां एक दिवसीय शतक पूरा किया। अंततः 46वें ओवर में वह ओमरजई की गेंद पर विकेट के पीछे रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच देकर लौटे (7-287)।

जैमी ओवर्टन (32 रन, 28 गेंद, तीन चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए जीत की उम्मीदें कायम रखी थीं, लेकिन ओमरजई ने 48वें ओवर में उन्हें भी लौटा दिया (8-309)। इंग्लैंड को अंतिम छह गेंदों पर जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी और एक विकेट शेष था। लेकिन ओमरजई ने सिर्फ चार रन दिए और पांचवीं गेंद पर आदिल रशीद (5) को जादरान से कैच करा अपने पांचवें शिकार के साथ अफगानिस्तान को रोमांचक जीत दिला दी।

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 5 दिनों के भीतर तोड़ा रिकॉर्ड, बनाया सर्वोच्च स्कोर

जादरान चैम्पियंस ट्रॉफी के सर्वोच्च निजी स्कोरर बने

इससे पहले अफगानिस्तान की पारी में ओपनर जदरान हीरो बनकर उभरे। जोफ्रा ऑर्चर (3-68) के सामने नौवें ओवर में 37 पर तीन विकेट की खराब शुरुआत के बाद जादरान चैम्पियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले न सिर्फ पहले अफगान बल्लेबाज बने वरन उन्होंने पांच दिनों के ही भीतर प्रतियोगिता के इतिहास का सर्वोच्च निजी स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जो गत 22 फरवरी को इसी मैदान पर बेन डकेट (165) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

जादरान ने शाहिदी, ओमरजई व नबी संग कीं 3 बहुमूल्य भागीदारियां

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जादरान ने अपने छठे एक दिनी शतकीय प्रहार के बीच तीन बहुमूल्य भागीदारियां भी कीं। इस क्रम में उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (40 रन, 67 गेंद, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट पर 103 रन जोड़े। फिर ओमरजई (41 रन, 31 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व जादरान के बीच पांचवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद मोहम्मद नबी (40 रन, 24 गेंद, तीन छक्के, दो चौक) संग छठे विकेट के लिए 111 रनों की भागीदारी से जादरान ने स्कोर 323 तक पहुंचा दिया। लिएम लिविंगस्टोन (2-28) ने अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर जादरान की पारी पर विराम लगाया।

गुरुवार का मैच : पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (ग्रुप ए, रावलपिंडी), भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code