1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. विश्व कप क्रिकेट : अफगानिस्तान ने अब श्रीलंका को चौंकाया, तीसरी जीत से अंक तालिका में पांचवें स्थान पर उछला
विश्व कप क्रिकेट : अफगानिस्तान ने अब श्रीलंका को चौंकाया, तीसरी जीत से अंक तालिका में पांचवें स्थान पर उछला

विश्व कप क्रिकेट : अफगानिस्तान ने अब श्रीलंका को चौंकाया, तीसरी जीत से अंक तालिका में पांचवें स्थान पर उछला

0
Social Share

पुणे, 30 अक्टूबर। अफगानिस्तान ने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में चौंकाने वाला प्रदर्शन जारी रखा और मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड व फिर पूर्व विजेता पाकिस्तान के बाद अब सोमवार को श्रीलंका के रूप में एक और पूर्व विश्व चैम्पियन का शिकार कर लिया। 28 गेंदों के रहते श्रीलंका सात विकेट से हारा और अफगानिस्तान ने छह मैचों में तीसरी जीत से स्वयं को अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य श्रीलंकाई टीम वामहस्त पेसर फजल हक फारूकी (4-34) व उनके साथी गेंदबाजों की मारक गेंदबाजी के समक्ष 49.3 ओवरों में 241 रनों पर सीमित हो गई। इसके जवाब में अजमुल्लाह ओमराजी (नाबाद 73 रन, 63 गेंद, तीन छक्के, छह चौके), रहमत शाह (62 रन, 74 गेंद, सात चौके) व कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 58 रन, 74 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के दमदार अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से 45.2 ओवरों में 242 रन बनाकर प्रभावी जीत हासिल कर ली।

तीसरी जीत से अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में शामिल

मौजूदा विश्व कप में अफगानिस्तान यह प्रदर्शन इसलिए भी काबिलेतारीफ है कि पिछले दो विश्व कप में वह सिर्फ एक जीत (2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ) हासिल कर सका था और 2019 में तो उसे सभी नौ मैचों में पराजय झेलनी पड़ी थी। लेकिन इस बार श्रीलंका से मुकाबले के पहले ही वह दो जीत हासिल कर चुका था। अब उसकी नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होना है और अब वह छह मैचों में छह अंक लेकर सेमीफाइनल की रेस में शामिल है।

चौथी पराजय के बाद श्रीलंका की राह हुई मुश्किल

दूसरी तरफ श्रीलंका छह मैचों में चौथी हार के बाद सेमीफाइनल की राह अत्यन्त दुरुह कर चुका है। वह चार अंकों से छठे स्थान पर है और सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल होने के लिए उसे न सिर्फ बचे तीन मैचों में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराना होगा वरन अन्य टीमों की पराजय की भी कामना करनी होगी। श्रीलंका की अब दो नवम्बर को मुंबई में भारत से टक्कर होगी जबकि अफगानिस्तान को लखनऊ में तीन नवम्बर को नीदरलैंड्स का सामना करना है।

लगातार 3 पचासे और 3 बहुमूल्य भागीदारियों से जीत हुई आसान

मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान की शुरुआत बिगड़ गई, जब रहमानुल्लाह गुरबाज (0) पहले ओवर में मधुशांका की चौथी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन इसके बाद सभी बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई आक्रमण का मजबूती से सामना किया और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकीय प्रहारों के बीच तीन बहुमूल्य भागीदारियों से दल की आसान जीत सुनिश्चित हो गई।

अजमतुल्ला व हशमतुल्लाह के बीच मैच जिताऊ 111 रनों की साझेदारी

ओपनर इब्राहिम जादरान व रहमत शाह ने 73 रन जोड़ दिए। मधुशांका (2-48) ने जादरान के रूप में अपना दूसरा शिकार किया तो रहमत व हशमतुल्लाह के बीच 58 रनों की भागीदारी आ गई। कासुन रजिथा ने रहमत को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो हशमतुल्लाह व अजमतुल्लाह ने 104 गेंदों पर अटूट 111 रनों की मैच जिताऊ शतकीय भागीदारी से अफगानिस्तान को आसान जीत दिला दी।

107 रनों के भीतर गिरे श्रीलंका के अंतिम आठ विकेट

इसके पूर्व श्रीलंकाई टीम ने विपक्ष के कसे आक्रमण के बावजूद संतोषजनक शुरुआत की थी और सर्वोच्च स्कोरर पथुम निसांका (46 रन, 60 गेंद, पांच चौके), कप्तान कुसाल मेंडिस (39 रन, 50 गेंद, तीन चौके) व सदीरा समरविक्रमा (36 रन, 40 गेंद, तीन चौके) की उपयोगी पारियों से एक समय 28वें ओवर में दो विकेट पर ही स्कोर 134 रनों तक जा पहुंचा था। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ फजल हक फारुकी, मुजीब उर रहमान (2-28) व अन्य गेंदबाजों ने लाजवाब क्षेत्ररक्षण के बीच ऐसा दबाव बढ़ाया कि 107 रनों की वृद्धि पर अंतिम आठ विकेट गिर गए।

स्कोर कार्ड

इस दौरान पथुम व मेंडिस के बीच दूसरे विकेट पर 62 रनों की भागीदारी सबसे बड़ी साबित हुई। वहीं दूसरी अर्धशतकीय भागीदारी (50 रन) मेंडिस व सदीरा के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई। बाद में महीश तीक्षणा (29 रन, 31 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व एंजेलो मैथ्यूज (23 रन, 26 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ही 20 से ऊपर जा सके।

मंगलवार का मैच : पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (कोलकाता, अपराह्न दो बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code