1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी की एक और प्रेस वार्ता, बोले – ‘हमने चाबहार पर की चर्चा..वाघा बॉर्डर को खोलने की अपील’
अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी की एक और प्रेस वार्ता, बोले – ‘हमने चाबहार पर की चर्चा..वाघा बॉर्डर को खोलने की अपील’

अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी की एक और प्रेस वार्ता, बोले – ‘हमने चाबहार पर की चर्चा..वाघा बॉर्डर को खोलने की अपील’

0
Social Share

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। एक सप्ताह के भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस बर उन्होंने कहा, ‘ मैंने भारत के विदेश मंत्री से मुलाकात की और अर्थव्यवस्था, व्यापार और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। हमने चाबहार बंदरगाह पर की चर्चा की और वाघा बॉर्डर खोलने की अपील भी की।’

इस बार PC में महिला पत्रकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया

मुत्तकी की इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इससे पहले शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्हें (महिला पत्रकारों) शामिल नहीं किए जाने पर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया है।

आमिर खान मुत्तकी ने मीडिया को संबोधित कर कहा, ‘मैंने भारत के विदेश मंत्री से मुलाकात की और अर्थव्यवस्था, व्यापार और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री ने काबुल में अपने मिशन को दूतावास स्तर तक उन्नत करने की घोषणा की और काबुल के राजनयिक नई दिल्ली पहुंचेंगे।’

दिल्ली और काबुल के बीच फ्लाइट बढ़ाने की मांग

मुत्तकी ने यह भी कहा, ‘बैठक के दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने काबुल और दिल्ली के बीच उड़ानों में वृद्धि की घोषणा की… व्यापार और अर्थव्यवस्था पर भी एक समझौता हुआ…हमने भारतीय पक्ष को निवेश के लिए भी आमंत्रित किया, विशेष रूप से खनिजों, कृषि और खेल में। हमने चाबहार बंदरगाह पर भी चर्चा की… हमने वाघा सीमा को खोलने का भी अनुरोध किया, क्योंकि ये भारत और अफगानिस्तान के बीच सबसे तेज और आसान व्यापार मार्ग है।’

महिला पत्रकारों से जुड़े सवाल पर दी सफाई

वहीं, जब उनसे दो दिन पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस में महिला पत्रकारों को आमंत्रित नहीं किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत शॉर्ट नोटिस पर थी और पत्रकारों की एक छोटी लिस्ट तैयार की गई थी। जो भागीदारी सूची प्रस्तुत की गई थी, वह बहुत विशिष्ट थी। ये एक तकनीकी मुद्दा था… हमारे सहयोगियों ने पत्रकारों की एक विशिष्ट सूची को निमंत्रण भेजने का फैसला किया था और इसके अलावा कोई अन्य इरादा नहीं था।’

दरअसल, 10 अक्टूबर के प्रेस संवाद की तस्वीरों में तालिबान नेता के सामने केवल पुरुष पत्रकार दिखाई दिए थे। इंडियन वीमेन्स प्रेस कॉर्प्स (IWPC) और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने महिला पत्रकारों के इस बहिष्कार को अत्यधिक भेदभावपूर्ण बताया था, जिसमें विएना कन्वेंशन के तहत राजनयिक विशेषाधिकार का कोई औचित्य नहीं दिया जा सकता। वहीं, बढ़ती आलोचनाओं के बीच अफगान विदेश मंत्री की टीम ने रविवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नए निमंत्रण जारी किए।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code