1. Home
  2. कारोबार
  3. अदाणी समूह वाराणसी में लगाएगा तीन इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 37 हजार से अधिक ई-वाहनों को मिलेगा लाभ
अदाणी समूह वाराणसी में लगाएगा तीन इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 37 हजार से अधिक ई-वाहनों को मिलेगा लाभ

अदाणी समूह वाराणसी में लगाएगा तीन इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 37 हजार से अधिक ई-वाहनों को मिलेगा लाभ

0
Social Share

वाराणसी, 13 अगस्त। धार्मिक नगरी वाराणसी में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होने जा रही है। इस निमित्त अदाणी समूह ने शहर में वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के सहयोग से प्रथम चरण में तीन चार्जिंग स्टेशन लगाने का फैसला किया है। दोनों पक्षों के बीच स्टेशन लोकेशन पर निर्णायक बैठक हो चुकी है और जल्द ही करार को अंतिम रूप दिया जाएगा।

वाराणसी में इस समय 37 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत

परिवहन विभाग के रिकॉर्ड पर गौर करें तो वाराणसी में इस समय 37 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें से 28 हजार से अधिक ई-रिक्शा शामिल हैं। प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग स्टेशन न होने से वाहन स्वामी अब तक घरेलू या अनाधिकृत बिजली का उपयोग कर वाहन चार्ज करने को मजबूर हैं।

शहर में फिलहाल नदेसर स्थित होटल ताज, पहड़िया के सुरभि इंटरनेशनल होटल, शिवपुर के टाटा शो रूम, सिगरा और महमूरगंज में चार्जिंग स्टेशन हैं, लेकिन ये सभी अपने ग्राहकों तक ही सीमित हैं। शिवपुर का शो रूम खुला रहने के दौरान ही आम लोगों के लिए चार्जिंग की अनुमति देता है। इस कमी को लेकर जनता लंबे समय से मांग कर रही थी।

परिवहन निगम की 100 इलेक्ट्रिक बसें राजातालाब स्थित चार्जिंग स्टेशन से चार्ज होती हैं। कैंट रोडवेज बस स्टैंड पर भी चार्जिंग स्टेशन निर्माणाधीन है। नगर निगम की ओर से 10 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन प्रस्तावित हैं, लेकिन लोकेशन अब तक तय नहीं हो पाई है।

प्रथम चरण के लिए तीन स्थान तय

वीडीए और अडाणी ग्रुप की बैठक में प्रथम चरण के लिए तीन स्थान तय किए गए हैं। इनमें संत रविदास पार्क की पार्किंग, वीडीए कार्यालय का प्रवेश द्वार और लालपुर क्षेत्र शामिल हैं। इन स्थानों पर पब्लिक के लिए सुलभ चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जाएंगे, जिससे ई-वाहन स्वामियों को अब घरेलू बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code