1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. अदाणी समूह ने नौ देशों की महिला राजदूतों का स्वागत किया
अदाणी समूह ने नौ देशों की महिला राजदूतों का स्वागत किया

अदाणी समूह ने नौ देशों की महिला राजदूतों का स्वागत किया

0
Social Share

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर, अदाणी समूह ने नौ देशों की महिला राजदूतों के एक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने गुजरात के खावड़ा और मुंद्रा में अदाणी समूह की विभिन्न परियोजनाओं का दौरा किया और भारत की क्लीन एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की प्रगति को करीब से देखा।

प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले पश्चिम भारत के कच्छ जिले में स्थित खावड़ा का दौरा किया। यहां अदाणी ग्रीन एनर्जी, जो भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, दुनिया का सबसे बड़ा क्लीन एनर्जी प्लांट विकसित कर रही है। पेरिस शहर से पांच गुना बड़े क्षेत्र में फैले इस 30 गीगावॉट के सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट से भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को स्वच्छ, किफायती और विश्वसनीय ऊर्जा के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

राजदूतों ने देखा कि किस तरह रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को सस्टेनेबल डेवलपमेंट के साथ इंटीग्रेट कर रहा है, जिसमें वुमन इंजीनियर द्वारा संचालित एनर्जी नेटवर्क ऑपरेशंस सेंट (ईएनओसी) भी शामिल है।

इसके बाद, प्रतिनिधिमंडल ने भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बंदरगाह, मुंद्रा पोर्ट का दौरा किया, जो देश के कुल समुद्री माल का लगभग 11% और कंटेनर ट्रैफिक का 33% संभालता है। यहां उन्होंने मुंद्रा स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एसईजेड) में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी) का निरिक्षण किया, जहां वैश्विक कंपनियां एडवांस मैन्युफैक्चरिंग में निवेश कर रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने अदाणी के अत्याधुनिक सोलर एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी दौरा किया, जो भारत को रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इन स्थानों पर, राजदूतों ने वुमेन प्रोफेशनल्स और इंजीनियर्स से मुलाकात की, जो भारत के इंडस्ट्रियल, इकोनॉमिक और एनर्जी ट्रांसफॉरमेशन में योगदान दे रही हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि देश के विकास में महिलाओं की भूमिका लगातार बढ़ रही है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल राजदूत:

  • इना कृष्णामूर्थी – भारत में इंडोनेशिया की राजदूत
  • डायना मिकेविचिएने – भारत में लिथुआनिया की राजदूत
  • आना तबान – भारत में मोल्दोवा की राजदूत
  • सेना लतीफ – भारत, नेपाल और बांग्लादेश में रोमानिया की राजदूत
  • लालातियाना अकूशे – भारत में सेशेल्स की हाई कमिश्नर
  • लेबोहांग वेलेंटाइन मोचाबा – भारत में लेसोथो की हाई कमिश्नर
  • मार्जे लूप – भारत में एस्टोनिया की राजदूत
  • मतेजा वोदेब घोष – भारत में स्लोवेनिया की राजदूत
  • पेगी फ्रांत्ज़ेन – भारत में लक्ज़मबर्ग की राजदूत
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code