अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 97 प्रतिशत घटा
नई दिल्ली, 30 जनवरी। अदाणी समूह की प्रमुख कम्पनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसम्बर) तिमाही में 97 प्रतिशत घट गया है। कम्पनी ने गुरुवार को जानकारी दी कि मुख्य कोयला कारोबार की मात्रा में गिरावट से उसका मुनाफा घटा है।
AEL का शुद्ध लाभ दिसम्बर तिमाही में 57.83 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,888.45 करोड़ रुपये रहा था। कम्पनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नौ प्रतिशत गिरकर 22,848.42 करोड़ रुपये रही है।
कोयला कारोबार खंड से कम्पनी की EBITDA आधी रह गई
कोयला कारोबार खंड से कम्पनी की EBITDA (कर पूर्व आय) दिसम्बर तिमाही में आधी रहकर 745 करोड़ रुपये रह गई। कम्पनी की कुल आमदनी में कोयला कारोबार की हिस्सेदारी एक-तिहाई से ज्यादा है।
मात्रा में गिरावट मुख्य रूप से बिजली क्षेत्र से कम मांग के कारण हुई, जहां नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की हिस्सेदारी बढ़ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही का लाभ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में गिरावट के कारण ऑस्ट्रेलिया में खनन की वित्तीय लागत में विदेशी विनिमय नुकसान से भी कम्पनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है।
चालू वित्त वर्ष के पहले 9 माह में कम्पनी का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़ा
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसम्बर) में कम्पनी का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 3,254 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल आय छह प्रतिशत बढ़कर 72,763 करोड़ रुपये हो गई।
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, ‘नौ माह का यह असाधारण प्रदर्शन परिवर्तनकारी बुनियादी ढांचे और ऊर्जा बदलाव क्षेत्रों को बढ़ावा देने वाली एक शक्तिशाली कम्पनी के रूप में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की स्थिति को रेखांकित करता है।’
