अतीक अहमद के खिलाफ एक्शन – दफ्तर की दीवारों और फर्श से पिस्टल-तमंचों का जखीरा मिला, कैश भी बरामद
प्रयागराज, 21 मार्च। प्रयागराज में सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब माफिया अतीक अहमद के धूमनगंज स्थित मकान में बने दफ्तर से बड़ी संख्या में असलहे और कैश बरामद किए गए। ये असलहे और कैश दीवारों के साथ ही फर्श के नीचे दबाकर रखे गए थे। दीवारों और फर्श को तोड़ने के बाद इन्हें बरामद किया गया। चकिया स्थित जिस कार्यालय को बसपा शासनकाल में गिरा दिया गया था, वहीं से यह बरामदगी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच और दो सौ के नोटों में पूरा कैश है। इसे गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई गई है। भारी पुलिस बल के साथ अफसरों की टीम वहां मौजूद है। एक-एक कर हर कमरे की दीवारें और फर्श तोड़ी जा रही है। पुरामुफ्ती थाना इंचार्ज खुद नोटों को गिनने में लगे हैं। पुलिस ने दफ्तर में काम करने वाले दो लोगों को पकड़ा था। उनकी निशानदेही पर हुई छापेमारी में बरामदगी की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर की मौजूदगी में इस काररवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार कुल दस असलहे मिले हैं। इनमें नौ पिस्टल और एक तमंचा है। अंतिम समाचार मिलने तक 80 लाख रुपयों की गिनती हो चुकी थी। एक करोड़ से अधिक रुपये होने की संभावना है। काफी संख्या में कारतूस भी मिले हैं।