एग्जिट पोल के नतीजे : भाजपा की अगुआई वाले NDA की लगातार तीसरी बार बनने जा रही सरकार
नई दिल्ली, 1 जून। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत लगभग ढाई माह तक विभिन्न राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के बीच एक से बढ़कर एक व्यंगबाण चले और इस दौरान चुनावी रैलियों व रोड शो की धमाचौकड़ी भी खूब देखने को मिली, जो शनिवार को सातवें व अंतिम चरण के मतदान की समाप्ति के साथ ही थम गई। देश व दुनिया की निगाहें अब चार जून पर जा टिकी हैं, जब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनावी महापर्व का अंतिम परिणाम सामने आएगा।
फिलहाल मतदान की समाप्ति के बाद विभिन्न समाचार चैनलों ने जो एग्जिट पोल जारी किए, उनमें अधिकतर के नतीजे यही दर्शा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है। वहीं कांग्रेस की अगुआई वाला विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्ल्यूसिव अलांयस (I.N.D.I.A.) बहुमत से काफी पीछे दिखाई पड़ रहा है।
हालांकि कुछ ही एग्जिट पोल ने एनडीए को चार सौ या उससे ज्यादा सीटें मिलने की बात कही है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा और एनडीए के लगभग सभी शीर्ष नेता पूरे चुनावी अभियान के दौरान ‘अबकी बार, 400 पार’ का नारा बुलंद करते दिखे। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव व तेजस्वी यादव सहित इंडी गठबंधन के अधिकतर शीर्ष नेता लगातार यह दावा करते रहे कि इस बार भाजपा के हाथ से सत्ता छिनेगी और I.N.D.I.A. ब्लॉक पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा।
2004 के लोकसभा चुनाव सहित कुल पांच बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए
खैर, अब देखना दिलचस्प रहेगा कि किस टीवी चैनल का एग्जिट पोल वास्तविक चुनावी नतीजों के कितना करीब रहता है। हालांकि 2004 के लोकसभा चुनाव सहित कुल पांच बार एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित नहीं हुए और अंतिम परिणाम एग्जिट पोल के नतीजों के विपरीत रहे। लेकिन 1996 से, जब पहली बार सरकारी ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन देशभर में एग्जिट पोल आयोजित करने के लिए सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) को लेकर आया था, लगातार जारी किए जाने वाले एग्जिट पोल में ज्यादातर तनिक ऊपर-नीचे होने के साथ सही साबित हुए हैं।
एग्जिट पोल के नतीजे सटीक बैठे तो पीएम मोदी रच सकते हैं नया इतिहास
फिलहाल यदि एग्जिट पोल के नतीज सटीक बैठे तो स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे और यदि ऐसा हुआ तो वह भारतीय राजनीति में नए इतिहास का सृजन करेंगे क्योंकि वह लगातार तीन बार किसी राज्य का सीएम रहने के बाद लगातार तीन बार पीएम बनने वाले देश के पहले नेता बन जाएंगे।