अरुणाचल प्रदेश में हादसा : अंजॉ जिले में खाई में गिरी ट्रक, तिनसुकिया के 14 लोगों की मौत, 7 अन्य लापता
अंजॉ (अरुणाचल प्रदेश), 11 दिसम्बर। अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में दर्दनाक हादसे की खबर मिली है, जहां एक ट्रक के खाई में गिर जाने से उसपर सवार असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग लापता हो गए हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजॉ जिले के चागलागम सर्कल की पहाड़ी पर यह हादसा हुआ, जब 22 मजदूरों को ले जा रहा ट्रक खाई में जा गिरा। अंजॉ जिले के DDMO (प्रभारी) नांग चिंगनी चौपू के अनुसार यह घटना 8 दिसम्बर की रात को हुई और 10 दिसम्बर की रात को इसकी रिपोर्ट मिली।
ट्रक पर 22 मजदूर सवार थे, एक जीवित व्यक्ति असम को सौंपा गया
उन्होंने बताया, ‘स्थानीय लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं थी कि वहां कोई घटना हुई है। वहां का रास्ता ढलान वाला और संकरा है। घटना क्यों हुई? इसका अब तक पता नहीं चला है। हमारे पास एक जीवित व्यक्ति है, जिसके अनुसार ट्रक में 22 मजदूर थे।’
उन्होंने बताया कि सेना, आईटीबीपी और जिला प्रशासन द्वारा तलाशी और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। NDRF को बुलाया गया है। बचाव दल वहां पहुंच गया है, और ऑपरेशन जारी है। हमें अभी भी ट्रक में सवार लोगों को निकालना है। हमें लगता है कि हम सिर्फ शव ही निकाल पाएंगे। हमने इलाज के बाद जीवित व्यक्ति को असम को सौंप दिया है।
उधर तिनसुकिया जिले के आयुक्त स्वप्निल पॉल ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से में स्थित अंजॉ जिले के हयूलियांग-चागलागम रोड पर यह घटना हुई। उन्होंने कहा, ‘हमे आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे सूचना मिली कि अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में एक वाहन खाई में गिर गया, जिसके बाद हमने पुष्टि के लिए अंजॉ और तेजू के जिला आयुक्तों से संपर्क किया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने अब तक 14 शव बरामद किए हैं। एक व्यक्ति जीवित था जबकि सात अन्य लोग अब भी लापता हैं।’
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए तिनसुकिया से क्षेत्राधिकारी और पुलिस कर्मियों की एक टीम को पड़ोसी राज्य भेजा गया है। उन्होंने कहा, ‘वे तेजू पहुंच गए हैं और दो-तीन घंटे के भीतर हम अधिक जानकारी दे पाएंगे।’
